IPL 2023: रवींद्र जडेजा की मैदान पर वापसी, CSK ने ट्वीट कर कही ये बात

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी आईपीएल के 16 सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja ( Photo Credit : Social Media)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी आईपीएल के 16 सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल के इस सीजन से पहले सीएसके का एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभा रहा है. उस खिलाड़ी ने अपने मिशन के तहत तैयारी की जानकारी दी है. जिसको लेकर सीएसके भी अपने आप को रोक नहीं पाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बताया है कि उसका जादू वापस मैदान पर आ गया है. 

Advertisment

सीएसके ने ट्वीट कर कहा मैजिक...

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. उन्होंने रविवार को अपनी दो तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया था. जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया था कि इंडिया के लिए बैट बॉल पर वापस. उनके इस ट्वीट के बाद आईपीएल में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी उनकी तीन तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया. जिसपर सीएसके ने कैप्शन दिया है कि मैजिक ऑफ टेस्ट रिटर्न्स डे ऑफ्टर टूमारो. 

publive-image

जडेजा ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी 

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. अब तक खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से कंगारू टीम को हारने पर विवश कर दिया. टेस्ट सीरीज में वह जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं, आईपीएल में भी अगर यही लय बरकरार रह गया तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) चैंपियन बनने की दावेदारों में से एक हो जाएगी. रवींद्र जडेजा सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सीएसके ने उनको आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. आईपीएल 2023 में भी जडेजा को इतनी रकम मिलेगी.

दोनों टेस्ट में बने प्लेयर ऑफ द् मैच 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक खेले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द् सीरीज बने हैं. उन्होंने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लिया और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं टीम इंडिया के लिए 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. जबकि दिल्ली टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने लेकर कंगारू टीम को पस्त कर दिया था. दिल्ली टेस्ट में भारत की पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. जडेजा ने तीसरे मैच की प्रैक्टिस को लेकर ट्वीट किया था. जिसके बाद सीएसके ने भी ट्वीट किया.

chennai-super-kings. MS Dhoni Ravindra Jadeja indian premier league 2023 ravindra jadeja tweet ipl-2023 indian premier league
      
Advertisment