/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/gt-vs-mi-ipl-2023-stats-record-preview-1682324002-92.jpg)
ipl 2023 purple cap list today live shami is getting wickets ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Top 3 Bowler : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का जलवा लगातार जारी है. टीमें प्लेऑफ के लिए जी जान लगा रही हैं. हालांकि टॉप 4 टीमों ने अपनी जगह मजबूती से पक्की कर ली है. जिसमें गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और राजस्थान की टीमें शामिल हैं. उम्मींद करते हैं कि इन टीमों को अभी निचले पायदान वाली टीमें जोरदार टक्कर जरुर देंगी. जिससे आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा. आपको बताते हैं कि टॉप 3 टीमों के जैसे टॉप 3 गेंदबाज कौन हैं, जो इस सीजन धमाल मचा रहे हैं.
1. मोहम्मद शमी
आईपीएल 2023 मोहम्मद शमी के लिए शानदार चल रहा है. गुजरात के लिए खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 9 मैचों में 17 विकेट्स झटक चुके हैं. शमी के इस दमदार खेल के बाद गुजरात की टीम टॉप पर मौजूद है. शमी अगर ऐसा ही खेल दिखाते रहे तो गुजरात को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
2. तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल में इस युवा ने दिखा दिया है कि अनुभव भी जरुरी है साथ में जोश भी. तुषार देशपांडे ने 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे के रुप में शानदार खिलाड़ी जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा
3. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने इस आईपीएल हालांकि खेल तो शानदार दिखाया है लेकिन हर एक मैच में चल नहीं सके हैं. इसलिए पंजाब की टीम अभी भी मझदार में फंसी हुई है. अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में 16 विकेट लेने की सफलता हासिल की है. अब समय आ गया है कि अर्शदीप सिंह को हर मैच में धूम मचानी होगी.