IPL 2023 Points Table हुई मजेदार, CSK, MI और RCB में फंसा पेच

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 अब उसी स्थिति में जा पहुंचा है, जहां से प्लेऑफ के लिए टीमें मिलना शुरू हो गईं हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 points table update in hindi csk mi rcb latest news

ipl 2023 points table update in hindi csk mi rcb latest news( Photo Credit : News Nation Team)

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 अब उसी स्थिति में जा पहुंचा है, जहां से प्लेऑफ के लिए टीमें मिलना शुरू हो गईं हैं. गुजरात की टीम ने जहां अपनी स्थिति मजबूत करके प्लेऑफ में जगह बना ली है, वहीं दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर के लिए अभी भी जोरदार घमासान हो रहा है. 3 पोजीशन के लिए इस समय चेन्नई, मुंबई, आरसीबी, कोलकाता और राजस्थान के बीच टक्कर है. देखने वाली बात है कि टीम किस तरह से आगे निकल कर आती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoffs : लखनऊ और बैंगलोर की तीसरी बार हो सकती है भिड़ंत, ऐसे बन रहा समीकरण

चेन्नई, मुंबई और आरसीबी के बीच है घमासान

हालांकि चेन्नई, मुंबई और आरसीबी के बीच में जंग तेज है. आज आरसीबी का मुकाबला हैदराबाद के साथ है, तो काफी हद तक स्थिति क्लियर हो जाएगी. अगर आरसीबी जीत जाती है तो फिर चेन्नई और मुंबई के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. वहीं, अगर आरसीबी हार जाती है तो फिर बेंगलुरु की टीम अपने पैर पर कुल्हाड़ी खुद मार लेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Qualifier 1 Tickets की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप कैसे करें बुक

दिल्ली और हैदराबाद हो चुकीं हैं बाहर

बाहर होने वाली टीमों की बात करें तो दिल्ली और हैदराबाद ऑफिशियली बाहर हो चुकी हैं. हालांकि पंजाब, कोलकाता के लिए भी प्लेऑफ में जगह नामुमकिन है. बस इतना कहा जा सकता है कि ये टीमें दूसरे टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर क्रम पर मौजूद बड़ी टीमों को निचली टीमों से थोड़ा बचकर रहना होगा.

आईपीएल 2023 रहा है रोमांच से भरा

आईपीएल 2023 की बात करें तो इस बार का सीजन रोमांच से भरा हुआ है. गुजरात को छोड़कर अभी तक किसी और टीम ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है. ऐसे में फैंस के लिए ये देखना मजेदार होगा कि दूसरी टीम कौन सी हो सकती है.

harry brook sunrisers-hyderabad-vs-royal-challengers-bangalore IPL 2023 Match 65th srh vs rcb Probable playing XI ipl-2023 Virat Kohli playing xi
      
Advertisment