IPL 2023 Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, टॉप 4 टीमें हुईं फिक्स!

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 में अब सभी टीमें उस फेज में जा चुका है, जहां से सारे मुकाबले जीतने जरुरी हैं.

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 में अब सभी टीमें उस फेज में जा चुका है, जहां से सारे मुकाबले जीतने जरुरी हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 points table all team position in indian premier league

ipl 2023 points table all team position in indian premier league( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 में अब सभी टीमें उस फेज में जा चुका है, जहां से सारे मुकाबले जीतने जरुरी हैं. साथ में अब आईपीएल की अंक तालिका भी मजेदार हो गई है. कुछ मैचों के रिजल्ट उम्मीद के अनुसार रहे हैं. वहीं कुछ मुकाबलों ने हैरान कर दिया. आपको बताते हैं कि आईपीएल की अंक तालिका में किस टीम ने अपनी बादशाहत बनाई हुई है. इसके अलावा अब इस सीजन के प्लेऑफ की भी तस्वीर साफ होती जा रही है.

Advertisment

1,2,3 का ऐसा है हाल

अंक तालिका की बात करें तो पहले नंबर की बात करें तो वहां पर गुजरात की टीम ने अपनी जगह बनाई हुई है. वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो चेन्नई ने लगातार जीत के साथ कमाल कर दिया है. नंबर तीन पर मौजूद है लखनऊ की टीम. हालांकि अब लखनऊ को केएल राहुल की कमी महसूस हो सकती है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस का ऑरेंज कैप पर कब्जा, छुआ 500 रनों का जादुई आंकड़ा

4,5,6 पर हैं फैंस की पंसदीदा टीमें

नंबर 4 की बात करें तो राजस्थान की टीम बनी हुई है. 5 पर फाफ की आरसीबी है. टीम की हार ने कहीं ना कहीं टीम को पीछे कर दिया है. नंबर 6 पर मौजूद हैं रोहित शर्मा की मुंबई. मुंबई ने जीत के बाद कहीं ना कहीं एक बार फिर से उम्मीदे जगाईं हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Stats: Faf du Plessis रच रहे इतिहास, रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा

7,8,9,10 पर अभी भी मजबूत टीमें हैं मौजूद

नंबर 7 पर पंजाब है. 8 पर कोलकाता की टीम है. कोलकाता के लिए कहीं ना कहीं मश्किल हो गई है. 9 पर आ गई है दिल्ली की टीम. दिल्ली ने कल आरसीबी के मुकाबले में हरा दिया था. और आखिर में नंबर 10 पर है हैदराबाद. इस टीम के लिए हर एक मुकाबला जीतना जरुरी है.

ipl-2023 ipl-news ipl update ipl latest ipl 2023 points table
      
Advertisment