/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/rcb-2-26.jpg)
ipl 2023 playoff scenarios mumbai indians loss help rcb to qualify in ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 अब प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कुछ ही लीग मैच बचे हैं और फिर टॉप-4 टीमों का नाम साफ हो जाएगा. हालांकि, अभी तक गुजरात टाइटंस ने ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई किया है और दिल्ली और हैदराबाद की टीम इस रेस से बाहर हो गई हैं. वहीं अभी भी 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है. बीती रात मुंबई को 5 रनों से हराकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2 अंक हासिल किए और टॉप-4 में पहुंच गई. हालांकि, LSG की इस जीत से RCB को भी फायदा हुआ है....
LSG की जीत से RCB को फायदा
अब IPL 2023 उस मुकाम पर आ पहुंचा है, जहां से टीमें एक-दूसरे के खेल पर निर्भर हो रही हैं. ऐसे में कल जब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जीत दर्ज की, तो RCB का भी फायदा हुआ. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर ध्यान दें, तो लखनऊ की टीम 13 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 14 अंकों से साथ चौथे स्थान पर खिसक गई. RCB की बात करें, तो उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस के मुकाबले एक मैच कम खेला है.
12 मैचों में 12 अंकों के साथ उनकी टीम पांचवें स्थान पर है. अब यदि RCB अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो उनकी टीम प्लेऑफ के लिए बड़ी आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी और मुंबई बाहर हो जाएगी. असल में अब मामला अंकों से हटकर रन रेट का बन रहा है, RCB का नेट रन रेट इस वक्त +0.166 है, वहीं MI का नेट रन रेट -0.128 है.
ये भी पढ़ें : Shubman Gill Net Worth : IPL से करते हैं मोटी कमाई, फिल्मों में भी एंट्री के लिए हैं तैयार
मुंबई को करनी होगी RCB के हारने की दुआं
बीती रात LSG के हाथों मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने IPL 2023 पर अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब यदि मुंबई को अंतिम-4 में पहुंचना है, तो मुंबई को RCB के एक मैच हारने की दुआं करनी होगी या फिर वह अपना रन रेट बेहतर कर लें.