Advertisment

IPL 2023 की प्वाइंट्स टेबल का ऐसा रहा था हाल, हार्दिक की GT का रहा दबदबा

IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा. हालांकि GT को फाइनल में CSK से हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
csk vs gt final head to head

IPL 2023 का ऐसा रहा था प्वाइंट्स टेबल का हाल( Photo Credit : IPL 2023 का ऐसा रहा था प्वाइंट्स टेबल का हाल)

Advertisment

IPL 2023 Ponts Table : एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडिया की भी बराबरी की. आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया था. जबकि सीएसके ने दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया था. आइए जानते हैं कि बाकी टीमों काप्वाइंट्स टेबल क्या हाल था. 

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने अपने 14 मैचों में से 10 मैच जीता था और 4 में हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात इन 10 मैचों में 20 प्वाइंट के साथ टेबल पर टॉप पर रहा था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की थी. जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच टाई रहा था. सीएसके इन 8 मैचों में 17 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रही थी. 

यह भी पढ़ें: RCB छोड़ने के बाद इन 5 खिलाड़ियों ने जीता है आईपीएल का खिताब, एक नाम चौंकाने वाला

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने 14 मैचों में से 8 मैच में जीत दर्ज किया था. जबकि पांच में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एक मैच टाई रहा था. लखनऊ की टीम इन 8 मैचों में 17 अंकों के साथ नंबर 3 पर रही थी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की था. जबकि 6 में हार का सामना किया था. एमआई की टीम इन 8 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर चौथे नंबर पर रही थी. 

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम 14 मैचों में 7 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर पांचवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम IPL 2023 के अपने 14 मैचों में 7 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 6वें स्थान पर रही थी. केकेआर की टीम 6 जीत के साथ 7वें नंबर पर रही. जबकि पंजाब की टीम 6 जीत के साथ 8वें और दिल्ली कैपिटल्स 5 जीत के साथ 9वें नंबर पर थी. वहीं एसआरएच की टीम 4 जीत के साथप्वाइंट्स  टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही.  

आईपीएल लेटेस्ट न्यूज आईपीएल Rohit Shrama लोकसभा चुनाव 2024 MS Dhoni ipl 2023 pints table sports news in hindi ipl ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment