IPL 2023 : स्पेशल घास से ड्रेनेज सिस्टम तक... बदल गया है अब धर्मशाला स्टेडियम, जानना है जरूरी

IPL 2023 PBKS vs DC : आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बहुत ही अहम मैच खेला जाने वाला है. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2023 PBKS vs DC : आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बहुत ही अहम मैच खेला जाने वाला है. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 pbks vs dc dharamshala stadium speciality new drainage sistem

ipl 2023 pbks vs dc dharamshala stadium speciality new drainage sistem( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 PBKS vs DC : आईपीएल 2023 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बहुत ही अहम मैच खेला जाने वाला है. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. असल में, ये ग्राउंड PBKS का एडॉप्टेड होम ग्राउंड है. हाल ही में इस स्टेडियम का नवीनीकरण हुआ है और इसे पहले से काफी बेहतर बना दिया गया है. ऐसे में आज के मैच में ना केवल सभी की नजरें खेल पर होंगी, बल्कि वादियों से घिरे इस स्टेडियम की खूबसूरती सभी को अट्रैक्ट करेगी.

धर्मशाला के स्टेडियम का हुआ है नवीनीकरण

Advertisment

धर्मशाला स्टेडियम भारत का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई गई है. पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में दिखती है. मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ने में आसानी होगी. आपको बता दें कि, इस घास की बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक ये ऐसी ही रहती है, इसे बदलना नहीं पड़ता है. ज्यादातर इस तरह की घास को गोल्फ के मैदान पर लगाया जाता है.

इतना ही नहीं स्टेडियम के नवीनीकरण के दौरान स्टेडियम में नए ड्रेनेज सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है. जिससे बारिश के बाद मैदान को जल्दी सुखाने में मदद मिलेगी और गेम पर ज्यादा असर नहीं होगा. स्टेडियम के मैनेजमेंट की मानें तो इस नए ड्रेनेज सिस्टम से बारिश के बाद लगभग 15 से 20 मिनट में ही पूरा स्टेडियम को सुखाया जा सकता है. बता दें, इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : PBKS vs DC मैच में कैसी रहेगी पिच? धर्मशाला में हैं आज बारिश के आसार

कैसा रहा है इस मैदान पर प्रदर्शन

IPL 2023 में धर्मशाला में पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले 2008 से लगातार इस मैदान पर IPL मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर अब तक PBKS vs DC के बीच 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैच पंजाब ने जीते हैं और 1 मैच में दिल्ली को जीत मिली है. इसे देखकर तो लगता है कि इस पिच पर पंजाब को फायदा मिल सकता है. 

Dharamshala stadium pbks-vs-dc dharamshala stadium speciality IPL Latest News dharamshala stadium new ipl-updates ipl latest news in hindi delhi-capitals ipl-2023
Advertisment