IPL 2023 Opening Ceremony: बॉलीवुड का तड़का, रश्मिका-तमन्ना और अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म

क्रिकेट फैंस के लिए इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
art  3

Tamanna Bhatia, Arijit Singh, Rashmika Mandanna,( Photo Credit : News Nation)

IPL 2023 Opening Ceremony: क्रिकेट फैंस के लिए इंतजार खत्म हुआ. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होने जा रहा है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के 16वें सीजन को खास बनाने की तैयारी में लगी हुई है. सीजन का पहला मुकाबले 31 मार्च को  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात जायंट्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले को शुरू होने से पहले यहां आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित किया जाएगा. इस बार आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में (IPL 2023 Opening Ceremony) में जमकर बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. इसके लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी दिन में आयोजित किया जाएगा. वहीं शाम में सीएसके और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisment

आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी में ये होंगे कलाकार

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारे जमकर थिरकेंगे. आईपीएल के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. वहीं बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) भी अपना परफॉर्मेंस देंगे. आईपीएल का रंग ना सिर्फ फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है बल्कि बॉलीवुड के कलाकार भी आईपीएल के रंग में रंगते हुए नजर आते हैं. 

बता दें कि आईपीएल कोरोना महामारी से पहले वाला होम एंड अवे में फॉर्मेट में वापस आ गया है. इस बार सभी टीमें अपने होम ग्राउंड में भी मुकाबले खेलेगी. अहमदाबाद गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड पर. यही पर आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी होगा और फिर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई आईपीएल 2023 को खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं इस बार आईपीएल की सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. इस बार आईपीएल में 10 टीमें के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे.

Rashmika Mandanna ipl 2023 opening cremony ipl-news-in-hindi hindi ipl news यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Rashmika Mandanna IPL 2023 Opening Ceremony Tamanna Bhatia
      
Advertisment