New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/12/virat-naveen-2-52.jpg)
Naveen considers the controversy with Virat a joke conversation( Photo Credit : Social Media)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Naveen considers the controversy with Virat a joke conversation( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : LSG vs RCB LIVE मैच के दौरान विराट कोहली - गौतम गंभीर और विराट कोहली - नवीन उल हक (Virat Kohli vs Naveen Ul Haq) के बीच हुई फाइट ने सभी को हैरान कर दिया था. बीसीसीआई ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए विराट और गंभीर पर 100%मैच फीस और नवीन पर 50% मैच पीस का जुर्माना ठोका गया था. मगर, अब नवीन उल हक ने आवेश खान के साथ एक चैट के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिससे ये समझ आता है कि नवीन ने विराट के साथ हुई गर्मागर्मी को सीरियसली नहीं लिया.
नवीन नहीं मानते झगड़े को सीरियस
Avesh. Naveen. Too much fun 😂
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 12, 2023
Also, wait till 1.39 👀@AstralAdhesives | #bondtite pic.twitter.com/QlKnyZSgHu
तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आवेश खान के बीच एक फनी चिटचैट का वीडियो LSG ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान एक सवाल आवेश की पर्ची में नवीन-उल-हक के लिए आया कि, ‘क्रिकेट फील्ड पर आपका फेवरेट स्लेज जो आपने किसी पर किया हो या फिर आपको किसी ने किया हो?’ इसके जवाब में नवीन ने कहा, ‘मैंने कभी स्लेजिंग शुरू नहीं की, मेरी आदत नहीं है. हमारा फर्स्ट क्लास गेम था नॉन स्ट्राइकर पर जो बंदा था उसके साथ सिली पर खड़े प्लेयर ने स्लेजिंग की थी. उसकी नई शादी हुई थी, तो उसने बोला कि आखिरी विकेट है जल्दी से खत्म करो हमें घर जाकर कुछ काम करना है.’
आवेश खान ने आगे कहा, यह एक फनी स्लेजिंग हो गई, सीरियस वाली बता दीजिए. जिसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि सीरियस वाली अभी नहीं हुई है. इसका मतलब तो यही निकलता है कि, वह विराट के साथ मैदान पर हुए बवाल को सीरियस नहीं मानते हैं, जबकि इसके लिए तो BCCI जुर्माना भी ठोक चुकी है.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : मैच के बाद Yashasvi Jaiswal ने मानी गलती, सबके सामने मांगी बटलर से माफी
विराट के साथ हुआ था बवाल
LSG vs RCB के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच बड़ा विवाद हुआ था. पहले मैच के दौरान इनके बीच गर्मागर्मी देखने को मिली, फिर हैंडशेक के वक्त नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था. इसपर कोहली नाराज हुए, मगर मैक्सवेल ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया था. इसके बाद भी नवीन सुधरे नहीं और जब विराट के साथ खड़े कप्तान केएल राहुल ने उन्हें बुलाया, तो पेसर ने वहां जाने से इनकार कर दिया था. इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी.
HIGHLIGHTS