IPL 2023: मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, आईपीएल 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

उनके नहीं खेलने से मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे. हालांकि उनकी 7.18 की इकोनॉमी थी. लेकिन वह 14 मैचों में सिर्फ 14 विकेट अपने नाम कर पा

author-image
Roshni Singh
New Update
bumrah ipl 2023

Jasprit Bumrah( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023, Jasprit Bumrah: आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी के चलते आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो सकते हैं. बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था फिर वह चोटिल हो गए थे. इंजरी की वजह से बुमराह ने पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं बना पाएं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने पर भी संशय बरकरार है. 

Advertisment

मुंबई के लिए खड़ी हुई मुसीबत

बुमराह मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनके नहीं खेलने से मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे. हालांकि उनकी 7.18 की इकोनॉमी थी. लेकिन वह 14 मैचों में सिर्फ 14 विकेट अपने नाम कर पाए थे. इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह मुंबई के एक अहम खिलाड़ी हैं और उनका नहीं खेलने से मुंबई इंडियंस का बॉलिंग डिपार्टमेंट मुश्किल में पड़ सकता है. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने डॉक्टर्स के साथ परामर्श के बाद बुमराह को सर्जरी के लिए विकल्प का सुझाव दिया है.  

यह भी पढ़ें: RCB की मंधाना से MI के इन खिलाड़ियों की मुलाकात, 6 मार्च को फिर मिलने का किया वादा

बुमराह साल 2019 से होते आ रहे हैं चोटिल

बुमराह साल 2019 से लगातार चोटिल हो रहे थे. इस दौरान कई बार उनकी स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या सामने आई और वह अब तक इस चोट से 3 बार जूझते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. आईपीएल के बाद होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी रोहित की नजर, हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि

बुमराह का आईपीएल करियर

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अब तक 120 मैच खेले हैं. उन्होंने 120 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से 145 विकेट चटकाया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना था.

Jasprit Bumrah ipl 2023 jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह फिटनेस यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 cricket news in hindi Rohit Sharma Jasprit Bumrah ruled out ipl 2023 indian premier league 2023 ipl-2023 Jasprit Bumrah fitness update indian premier league
      
Advertisment