Advertisment

CSK vs RR : जयपुर की पिच पर कमाल करेंगे स्पिनर्स, बल्लेबाजों की आएगी शामत!

CSK vs RR IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 ms dhoni vs sanju top 3 bowler in csk vs rr match

ipl 2023 ms dhoni vs sanju top 3 bowler in csk vs rr match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

CSK vs RR IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला होना है. एक तरफ होंगे कप्तान धोनी तो दूसरी तरफ होंगे कप्तान संजू सैमसन. उम्मीद करते हैं कि दोनों ही कप्तान अपनी टीम की जीत के लिए जी जान लगा देंगे. जिस तरह से धोनी ने अभी तक इस सीजन कप्तानी की है वो काबिल-ए-तारीफ रही है. धोनी ने अपने गेंदबाजों का अच्छे से इस्तेमाल किया है. दूसरी तरफ संजू भी पिछले सीजन जैसे कमान कर रहे हैं. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में जयपुर की पिच पर कौन से गेंदबाज धूम मचा सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा आज के मैच में चेन्नई के लिए हीरो रह सकते हैं. वो इसलिए क्योंकि जयपुर की पिच स्पिनर्स के लिए जानी जाती है. साथ में रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी किसी भी मैदान पर कमाल कर सकते हैं.

आर अश्विन

स्पिनर्स की पिच हो और आर अश्विन का नाम ना आए, ऐसे कैसे हो सकता है. आर अश्विन ने अभी तक वो कमाल नहीं किया है, जिसकी उम्मीद इस खिलाड़ी से की जा रही थी. हालांकि आर अश्विन जब भी गेंदबाजी करने आते हैं तो विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है.

युजवेंद्र चहल

आज लिस्ट में सभी स्पिनर्स ही मौजूद हैं. जयपुर के इस मैदान पर युजवेंद्र चहल भी पिछे कहां रहने वाले हैं. चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए युजवेंद्र चहल नाक में दम कर सकते हैं. वैसे भी इस पिच की बात करें तो युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. 

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c/wk), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

IPL Latest News ipl-news-in-hindi ipl-news rr vs csk dream11 team rr vs csk dream11 prediction ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment