IPL 2023: MS Dhoni ने शूट किया CSK का टाइटल ट्रैक, ड्वेन ब्रावो के साथ सीटी बजाते आए नजर

दरअसल, सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो टीम के टाइटल ट्रैक की धुन पर सीटी बजाते नजर आ रहे हैं. सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में दिया था, 'नेक्स्ट अप: व्हिस्लस पे

author-image
Roshni Singh
New Update
art  1

MS Dhoni, Dwayne Bravo( Photo Credit : CSK, Twitter)

IPL 2023 MS Dhoni: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होना है, लेकिन फैंस अभी से इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं यह आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है. सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) टीम के टाइटल ट्रैक ‘Whistle Podu’ को शूट करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज

दरअसल, सीएसके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो टीम के टाइटल ट्रैक की धुन पर सीटी बजाते नजर आ रहे हैं. सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में दिया था, 'नेक्स्ट अप: व्हिस्लस पेणु!' यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके ने नए सीजन की शुरुआत के साथ ही, टीम ने अपना प्रतिष्ठित टाइटल ट्रैक जारी कर दिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्च को पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं इस टूर्नामेंट में सीएसके के पास चैंपियन खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में बेन स्टोक्स, मोएन अली, रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉन्वे जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जो सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!

chennai-super-kings. IPL NEWS HINDI ipl Indian Premier League 2023 Cricket H यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 MS Dhoni IPL 2023 Cricket News Hindi सीएसके टाइटल ट्रैक csk title track dhoni ipl 2023 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment