IPL 2023 CSK DHONI : आईपीएल एक ऐसी लीग जिसने विश्व क्रिकेट का नक्शा ही बदल दिया है. इस लीग को जीतना हर कप्तान की किस्मत में नहीं है. लेकिन चेन्नई के पास एक ऐसा कप्तान है जो हर सीजन में कमाल धमाल मचाता रहता है. जी हां. हम बात कर रहे हैं कप्तान धोनी की. धोनी ने चेन्नई के लिए जो काम किया है वो हर कप्तान का सपना होता है. जबसे लीग शुरु हुई है तभी से धोनी ने आईपीएल जीतने की चाबी जैसे अपने पास रखी हुई है. इस सीजन की बात करें तो तस्वीर कुछ अलग नहीं है.
धोनी के पास है प्लान A, प्लान B
धोनी हमेशा से अपने पास एक नहीं बल्कि कई प्लान रखते हैं. आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में ये जरुरी हो जाता है कि आपके पास कई विकल्प रहें. इस सीजन की बात करें तो धोनी ने मिडिल ऑर्डर के लिए कई विकल्प तैयार किए हुए हैं.
प्लेयर्स को करते हैं बैक
धोनी ना सिर्फ अपने प्लेयर्स पर भरोसा दिखाते हैं बल्कि खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं. इस सीजन में आंजिक्य से अच्छा देखने को क्या मिल सकता है. टीम के लिए आंजिक्य धूम मचा रहे हैं. कई टीमें ऐसी हैं जो एक या दो मैच के बाद प्लेयर्स को बाहर कर देती हैं.
नेट रनरेट रहता है हर समय दिमाग में
चाहे मैच जीत रहे हो या हार रहे हो, धोनी के दिमाग में हमेशा नेट रन रेट का मामला चलता रहता है. ये कहीं ना कहीं लीग के आखिर में टीम के काम जरुर आता है. कई कप्तान ऐसे देखे गए हैं जो इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. इस आईपीएल 2023 में भी धोनी यही सब काम करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के भी बॉस वो बन जाएं.