Advertisment

IPL 2023: माही की कमाई सुन हैरान रह जाएंगे आप, 2023 सीजन में बने नंबर 1

IPL 2023 Dhoni Total Income: धोनी एक वो नाम है जिसके बारे में क्रिकेट फैंस हमेशा कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 ms dhoni earn more money in last season csk

ipl 2023 ms dhoni earn more money in last season csk( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 Dhoni Total Income: धोनी एक वो नाम है जिसके बारे में क्रिकेट फैंस हमेशा कुछ ना कुछ जानना चाहते हैं. धोनी ने एक बार फिर अपनी टीम को इस साल की बाजीगर टीम बना दिया. इस बार आईपीएल शानदार तरीके से आयोजित किया गया. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल में दोनों ही टीमों की शानदार टक्कर देखने को मिलेगी और हुआ भी वही. दोनो ही टीमों ने आखिर तक अपनी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी. बारिश की वजह से मैच में खलल डला लेकिन 15 ओवर का मैच फैंस को देखने को मिला. सीएसके में धोनी ने एक बार फिर से अपना वादा पूरा करके दिखा दिया. इतना ही नहीं धोनी ने एक सीजन खेलने का तोहफा सभी को फाइनल जीतते ही दे दिया. आज आपको बताते हैं कि धोनी ने इस आईपीएल 2023 से कितने करोड़ों की कमाई की है. 

यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास

आईपीएल 2023 से धोनी ने कर डाली इतनी कमाई

जैसा आप जानते हैं कि सीएसके ने 12 करोड़ में धोनी को अपने साथ जोड़ा था. यानी एक साल के हुए 2 करोड़ 40 लाख. आईपीएल के लीग मुकाबलों की बात करें तो पूरी लीग में 14 मुकाबले होते हैं. यानी हर एक मैच के लिए धोनी लगभग 17 लाख रुपए हर एक सीजन के लिए  मिलते हैं. वहीं रिपोर्ट है कि धोनी एड के जरिए लगभग 4 से 5 करोड़ इस सीजन कमा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

आईपीएल की जीत के बाद मिला शानदार गिफ्ट

आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की धनराशि दी जाती है. ये टीम को मिलती है. फिर टीम अपने हिसाब से सभी खिलाड़ियों को इसमें से हिस्सा दे देती है. रिपोर्ट की मानें तो धोनी को टीम ने 1 से 2 करोड़ रुपए दिए हैं. अगर रिपोर्ट में शामिल धनराशि को आप सब कुछ जोड़ लें तो 7 करोड़ 17 लाख के करीब आईपीएल 2023 से धोनी कमा चुके हैं.

Source : Sports Desk

MS Dhoni income tax MS Dhoni highest taxpayer in Jharkhand MS Dhoni net worth MS Dhoni income mahendra singh dhoni income ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment