CSK owner had earned 166 crore rs before winning IPL 2023( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस खिताबी जीत के बाद टीम पर पैसों की बारिश हुई. बीसीसीआई ने चैंपियन CSK को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए. मगर, क्या आप जानते हैं की खिताबी जीत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने 166 करोड़ रुपये पहले ही कमा लिए थे. तो आइए आपको बताते हैं की CSK के मालिक ने ये कमाई कैसे की...
एन श्रीनिवासन को हुआ मार्केट कैप से हुआ बड़ा फायदा
चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक 2008 से ही एन श्रीनिवासन के पास है. इनकी इंडिया सीमेंट नाम की कंपनी है, जिसका देश की सीमेंट इंडस्ट्री में इंडिया सीमेंट का बड़ा नाम है. सोमवार को इंडिया सीमेंट के शेयर्स में लगभग 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. जिसके बाद कंपनी का शेयर 193.20 रुपये पर बंद हुआ. वैसे सीमेंट के शेयर में यह लगातार दूसरा दिन था जब तेजी देखने को मिली. इंडिया सीमेंट के शेयरों में लगातार आई तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 5,821.41 करोड़ रुपये था.
वहीं सोमवार शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,987.21 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में एक दिन में 166 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. ऐसे में CSK के चैंपियन बनने से पहले ही श्रीनिवासन की कंपनी को 166 करोड़ रुपये का फायदा हो गया था.
ये भी पढ़ें : इस दिन से मैदान पर लौटेंगे Rishabh Pant, फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
CSK ने जीता 5वां टाइटल
𝑾𝒆 𝒀𝒆𝒍𝒍𝒐𝒗𝒆 𝒀𝒐𝒖 𝑨𝑻𝑹 💛🫶#CHAMPION5#WhistlePodu#Yellove 💛 @RayuduAmbatipic.twitter.com/QlLq3oina1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला. मैच पहले तो रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ और उस दिन भी बारिश के चलते ओवर्स में कटौती हुई. असल में, पहले बैटिंग करते हुए GT ने 20 ओवर बैटिंग की और 215 रनों का टार्गेट सेट किया था. मगर, बारिश के चलते CSK को जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट दिया गया, जिसे टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 5 विकेट से फाइनल मैच जीतकर 5वीं ट्रॉफी जीत ली. बता दें, इससे पहले CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 में भी आईपीएल ट्रॉफी जीती.
Source : Sports Desk