IPL 2023 : ये हैं आईपीएल में सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी, टॉप 5 में GT के तीन खिलाड़ी

IPL 2023, Most Valuable Players of the Series Dominated by Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब बस एक मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें बाजी मारने वाली टीम के सिर पर बंधेगा चैंपियन होने का ताज. फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल की मौजूदा चैंपियन...

IPL 2023, Most Valuable Players of the Series Dominated by Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब बस एक मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें बाजी मारने वाली टीम के सिर पर बंधेगा चैंपियन होने का ताज. फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल की मौजूदा चैंपियन...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
gt

gt( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Most Valuable Players of the Series Dominated by Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब बस एक मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें बाजी मारने वाली टीम के सिर पर बंधेगा चैंपियन होने का ताज. फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है, तो उसके सामने खड़ी है चेन्नई सुपर किंग्स, जो 4 बार आईपीएल की चैंपियन टीम रही है. ये टीम नौंवी बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंची है. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें, तो टॉप 5 में से तीन खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के हैं.

ये हैं टॉप 5 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेस ऑफ द सीरीज

Advertisment

आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी अब शुभमन गिल बन चुके हैं. उन्होंने 16 मैचों में 916.9 अंक जुटाए हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 851 रन बनाए हैं. प्रति मैच इंपैक्ट उनका 57 से ज्यादा का रहा. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं फाफ डु प्लेसिस, जिनके 788.3 अंक हैं. उन्होंने हर मैच में सर्वाधिक 59.3 अंकों का योजदान किया है. प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर राशिद खान हैं, तो चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल. आखिरी स्थान पर मोगन्नत

ये भी पढ़ें : IPL 2023: Shubman Gill का पसंदीदा ग्राउंड है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, आंकड़े हैं गवाह

टॉप 5 से टॉप 10 में मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी

मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ियों की लिस्ट में छठें स्थान से 10वें स्थान के बीच 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के हैं. मुंबई इंडियंस को दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस लिस्ट में छठें नबर पर मोहम्मद सिराज हैं. सातवें और आठवें स्थान पर कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव हैं. तो नौंवे नंबर पर अक्षर पटेल हैं. दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला हैं.

HIGHLIGHTS

  • मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ियों की लिस्ट में गुजरात टाइटंस का दबदबा
  • गुजरात के तीन खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल
  • लिस्ट में मुंबई इंडियंस के भी 3 खिलाड़ियों के भी नाम
ipl-2023 mumbai-indians आईपीएल शुभमन गिल Gujarat Titans GT IPL 2023 live Most Valuable Players of the Series
Advertisment