IPL 2023 में खूब छक्के- चौके लगा रहे हैं ये बल्लेबाज, जानें धोनी, कोहली का नंबर

IPL 2023 Most Sixes : आईपीएल की लीग हमेशा से बल्लेबाजों की लीग मानी जाती है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 most sixes and fours in ipl 2023 season faf

ipl 2023 most sixes and fours in ipl 2023 season faf ( Photo Credit : iplt20.com)

IPL 2023 Most Sixes : आईपीएल की लीग हमेशा से बल्लेबाजों की लीग मानी जाती है. फैंस यहां पर चौके और छक्के देखने को आते हैं. टी20 क्रिकेट में अगर बात की जाए तो गेंदबाजी करना बेहद ही मुश्किल होता है. एक तो रूल्स गेंदबाज के खिलाफ जाते हैं. औऱ फिर बल्लेबाजों का बैट भी शॉट्स खेलने में मदद करता है. इस आईपीएल 2023 सीजन की बात करें तो जमकर चौके और छक्कों की बरसात हो रही है. ऐसे में आपको बताते हैं कि किस बल्लेबाज का बल्ला जमकर आग उगल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: WFI: भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने उठाए तीखे सवाल, कह दी ये बड़ी बात

1. फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस जहां सबसे ज्यादा रन के मामले में आगे चल रहे हैं. वहीं चौके और छक्कों की बरसात भी खूब कर रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से इस समय 34 चौके और 27 छक्के लग चुके हैं. आरसीबी की टीम तो यही कह रही होगी कि कप्तान साहब ऐसे ही रन जमकर बनाते रहो.

2. ग्लेन मैक्सेवेल

दूसरे नंबर की बात करें तो वहां पर भी आरसीबी के खिलाड़ी का कब्जा है. नाम है ग्लेन मैक्सेवेल. ग्लेन मैक्सेवेल इस सीजन अभी तक 14 चौके और 23 छक्के लगा चुके हैं. आरसीबी के लिए ये अच्छी बात है कि शुरुआती दो नंबर पर उसके खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि टीम को अभी भी लगातार मैच जीतने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गेंदबाजों के लिए काल बना CSK का ये बल्लेबाज, लगातार 3 मैचों में जड़ दी फिफ्टी

3. शिवम दुबे

तीसरे नंबर की बात करें तो वहां पर सीएसके के शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे आईपीएल 2023 में काफी तेजी से खेल रहे हैं. इस सीजन में अभी तक 10 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं. इसका फायदा कहीं ना कहीं टीम को जरुर मिल रहा है. टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है.

kolkata-knight-riders kkr delhi-capitals ipl 2023 points table ipl-2023 sunrisers-hyderabad
      
Advertisment