IPL 2023 : शमी ने जीती पर्पल कैप, पर फाइनल में नहीं चला GT का जादू

IPL 2023, Mohammed Shami won Purple Cap : आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज रहे मोहम्मद शमी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मुकाबले के बाद उन्हें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेदबाज के तौर पर पर्पल कैप ( Purple Cap...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Mohammad Shami

Mohammad Shami( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023, Mohammed Shami won Purple Cap : आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज रहे मोहम्मद शमी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मुकाबले के बाद उन्हें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेदबाज के तौर पर पर्पल कैप ( Purple Cap ) जीतने का खिताब मिला. उन्होंने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 28 विकेट लिये. वहीं, दूसरे नंबर पर उनकी ही टीम गुजरात टाइटंस के दो साथी गेदबाज राशिद खान और मोहित शर्मा रहे. दोनों ने 27-27 विकेट लिये और गुजरात टाइटंस को खिताबी मुकाबले तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि फाइनल मुकाबले में राशिद खान ही नहीं, मोहम्मद शमी को भी कोई विकेट नहीं मिला.

Advertisment

ये भी पढ़ें : IPL 2023: अंबाती रायुडू ने 6 बार चैंपियन रहते आईपीएल को कहा अलविदा

मोहम्मद शमी का ऐसा रहा प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने इस पूरे आईपीएल कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 65 ओवर की गेदबाजी की और 522 रन देकर 28 विकेट हासिल किये. इस दौरान 11 रन देकर 4 विकेट लेने का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. उन्होंने पॉवरप्ले में ही सभी चारों विकेट ले लिये थे. मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 18.64 की एवरेज, 8.03 की इकोनॉमी और 13.92 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : शुभमन गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बने ऑरेंज कैप के विजेता

मोहित शर्मा और राशिद खान का ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2023 की पर्पल कैप रेस में मोहित शर्मा दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने कुल 27 विकेट हासिल किये. मोहित शर्मा ने शमी और राशिद से 3 मैच कम खेले, यानि महज 14 मैच ही खेले और फाइनल मुकाबले में भी 3 विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर रहे. मोहित ने 14 मैचों में 27 विकेट लिये. उन्होंने 2 बार पारी में 4 विकेट लिये, और एक बार 5 विकेट लिये. वहीं, राशिद खान 17 मैचों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर रहे.

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद शमी ने जीती पर्पल कैप
  • आईपीएल 2023 में लिये सबसे ज्यादा विकेट
  • उनके ठीक पीछे रहे जीटी के ही 2 साथी खिलाड़ी
ipl 2023 stats Gujarat Titans vs Chennai Super Kings mohammed shami Purple Cap पर्पल कैप मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस ipl-2023 चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment