logo-image

IPL 2023 : आईपीएल लीग भारत की, जलवा विदेशियों का, ये आंकड़ा दे रहा गवाही

IPL 2023 Mini Auction Updates : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) हो चुका है.

Updated on: 26 Dec 2022, 09:52 AM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Mini Auction Updates : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) हो चुका है. इस ऑप्शन में 80 कुल प्लेयर्स पर बोली लगाई गई, जिसके ऊपर एक अरब 67 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इन सोल्ड प्लेयर्स में 29 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) के हीरो रहे सैम करन. जिनके ऊपर 18 करोड़ 50 लाख रुपए पंजाब की टीम ने जेब से खर्च किए. हालांकि यह फैसला सभी फैंस के साथ एक्सपर्ट को भी चौका रहा है. सैम करन अच्छे प्लेयर हैं लेकिन सिंगल प्लेयर पर 18 करोड़ से ज्यादा खर्च कर देना अच्छी प्लानिंग नहीं दर्शाता. आज हम आपको ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) के उस आंकड़े के बारे में बताते हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: KKR की तैयारी पूरी, इन दिग्गजों से सजी श्रेयस अय्यर की टीम!

दरअसल 1 अरब 67 करोड़ में से 1 अरब 25 करोड़ 5 लाख सिर्फ विदेशी प्लेयर्स पर खर्च किए गए. वहीं केवल 41 करोड़ 95 लाख रुपए देसी प्लेयर पर लगाए गए. यानी आंकड़ों से साफ है कि विदेशी प्लेयर्स की संख्सा भले ही कम है लेकिन बोली के मामले में वो सबसे ऊपर हैं. इस ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में उम्मींद के अनुसार ऑलराउंडर पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. अगर बाकी बचे हुए पैसों की बात करें तो सभी टीमों के पास मिलाकर 41 करोड़ 95 लाख रुपए बचे हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पंजाब की टीम के पास 12 करोड़ 20 लाख हैं. देखने वाली बात होती है कि पंजाब इसका कैसा इस्तेमाल करती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तय हो गई लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी चिंता!

विदेशी प्लेयर्स पर रुपए खर्च करना कितना कारगर साबित होगा ये तो आने वाला आईपीएल 2023 (IPL 2023 Mini Auction) सीजन बता देगा. हालांकि भारत में आईपीएल अब अपने पुराने रंग में लौट आया है. सभी मैदानों पर आईपीएल के मैच होते हुए नजर आएंगे. ऐसे में विदेशी से देसी प्लेयर्स अच्छा खासा काम कर सकते हैं. साथ में देसी प्लेयर्स पूरा आईपीएल सीजन भी खेलते हैं.