ipl 2023 mini auction kkr pbks updates (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली:
IPL 2023 Mini Auction Updates : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) हो चुका है. इस ऑप्शन में 80 कुल प्लेयर्स पर बोली लगाई गई, जिसके ऊपर एक अरब 67 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इन सोल्ड प्लेयर्स में 29 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) के हीरो रहे सैम करन. जिनके ऊपर 18 करोड़ 50 लाख रुपए पंजाब की टीम ने जेब से खर्च किए. हालांकि यह फैसला सभी फैंस के साथ एक्सपर्ट को भी चौका रहा है. सैम करन अच्छे प्लेयर हैं लेकिन सिंगल प्लेयर पर 18 करोड़ से ज्यादा खर्च कर देना अच्छी प्लानिंग नहीं दर्शाता. आज हम आपको बताते हैं कि ऑक्शन के बाद किस टीम के पास कितने पैसे बचे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: KKR की तैयारी पूरी, इन दिग्गजों से सजी श्रेयस अय्यर की टीम!
कोलकात नाईट राइर्डस की बात करें तो टीम के पास सबसे कम पैसे हैं. टीम के पास 1 करोड़ 65 लाख का अमाउंट बाकी है. ऑक्शन 2022 की बात करें तो टीम ने शाकिब अल हसन, डेविड विसे, एन. जगदीसन, मनदीप सिंह, लिटन दास जैसे बड़े प्लेयर्स को खरीदा है. इन सभी खिलाड़ियों पर टीम ने 5 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए. देखने वाली बात होती है कि टीम का आईपीएल 2023 सीजन कैसा जाता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : आईपीएल लीग भारत की, जलवा विदेशियों का, ये आंकड़ा दे रहा गवाही
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम के पास इस समय सबसे ज्यादा पैसे बाकी हैं. टीम के पास 12 करोड़ 20 लाख की धनराशि बची हुई है. टीम ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली 18 करोड़ 50 लाख सैन करन के लिए लगाई. इसके अलावा सिंकदर राजा, शिवम सिंह, मोहित राठी जैसे प्लेयर्स भी अपने साथ जोड़े. इन सभी खिलाड़ियों पर टीम ने 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. टीम की सबसे बड़ी बोली क्या इस बार सबसे बड़ी ताकत बन पाएगी, ये तो आने वाला सीजन बता ही देगा.