IPL 2023 Rohit Sharma Complete 5000 Run : का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. SRH के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा कप्तानी पारी खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. जी हां, हिटमैन ने अपनी पावर हिटिंग दिखाते हुए MI के लिए 5000 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है. साथ ही वह T20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Rohit Sharma ने हासिल किया माइलस्टोन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अगर एक बार चल जाए, तो उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है. आज एक बार फिर वही हुआ. SRH के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. अपनी पारी का 34वां रन बनाते ही उन्होंने MI के लिए 5000 रन पूरे कर लिए. जी हां, हिटमैन मुंबई के लिए 5 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
11 हजार T20 रन भी पूरे
Rohit Sharma ने आज वानखेड़े स्टेडियम में SRH के गेंदबाजों का धागा खोल दिया है. मुंबई के कप्तान ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 11 हजार T20 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ वह T20 क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने T20 क्रिकेट में 11864 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : GT vs CSK : इन 2 कारणों से CSK के लिए क्वालीफायर -1 जीतना असंभव, रिकॉर्ड हैं गवाह
उतार-चढ़ाव भरा रहा ये सीजन
IPL 2023 Rohit Sharma के लिए निजी तौर पर कुछ खास नहीं रहा. मुंबई के कप्तान 14 मैचों में 313 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 बार अर्धशतकीय पारी निकली. रोहित ने इस सीजन 16 छक्के और 33 चौके लगाए.