Advertisment

MI vs RCB : गेंदबाजों के लिए मुश्किल हैं हालात, कैसे लें पाएंगे विकेट!

MI vs RCB IPL 2023 : आईपीएल उस फेज पर जा पहुंचा है जहां से हर एक मुकाबला जीतना जरूरी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 mi vs rcb top 3 bowler in indian premier league match

ipl 2023 mi vs rcb top 3 bowler in indian premier league match( Photo Credit : News Nation Team )

Advertisment

MI vs RCB IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) उस फेज पर जा पहुंचा है जहां से हर एक मुकाबला जीतना जरूरी है. एक मैच हार कर टीम अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को धूमिल कर सकती है. आज की बात करें तो मुंबई और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनो ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है. मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर है, तो बल्लेबाजों के लिए मजे ही मजे हैं. हालांकि फिर भी गेंदबाजों के उम्मीद रहेगी कि दूसरी टीम के विकेट निकाल कर दिखाएंगे. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 गेंदबाज कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.

पीयूष चावला

पीयूष चावला का नाम इस लिस्ट में देखकर आप हैरान हो सकते हैं. पर पहले गेंदबाजी करते हुए पीयूष चावला आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. एक या दो विकेट अगर पीयूष चावला ले लें तो मुंबई के लिए काम बन सकता है.

मोहम्मद सिराज

आरसीबी के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज कमाल कर रहे हैं. लेकिन वानखेड़े की बात अलग है. मोहम्मद सिराज किस तरह से अपने आप को इस मैच में साबित करते हैं, ये देखने वाली बात रहेगी. लेकिन इतना तो साफ है कि आरसीबी को अगर जीत दर्ज करनी है तो मोहम्मद सिराज का चलना जरूरी है.

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड के लिए ये मुकाबला अहम है. इस खिलाड़ी से आरसीबी उम्मीद कर रही थी, पर कहीं ना कहीं जोश IPL 2023 में फेल हुए हैं. आज के मैच में अगर जोश हेजलवुड विकेट ले जाते हैं तो अपनी पुरानी कसर पूरी कर लेंगे. हालांकि ये तो समय ही बताएगा.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

इशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

mi vs rcb probable lineup ipl mi vs rcb ipl update ipl-news ipl ipl-2023 mi-vs-rcb
Advertisment
Advertisment
Advertisment