logo-image

LSG vs MI, Eliminator Live Score: लखनऊ आईपीएल से बाहर, मुंबई ने 81 रन से जीता मैच

mi vs lsg eliminator live score today match scorecard: आईपीएल 2023 में आज मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है.

Updated on: 24 May 2023, 11:25 PM

नई दिल्ली:

mi vs lsg eliminator live score today match scorecard: आईपीएल 2023 में आज मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हो रहा है. कल इसी मैदान पर चेन्नई ने गुजरात को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. आज इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो गुजरात के साथ 26 मई को क्वालीफायर खेलेगी. उम्मीद करते हैं कि कल के मैच जैसे ही ये मुकाबला कांटे का रहेगा. रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी कि लखनऊ को मात देकर छठवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के करीब जाया जाए. वहीं लखनऊ अपने दूसरे सीजन को स्पेशल बनाने के लिए जी जान लगा देगी.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

मुंबई ने शानदार तरीके से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है. लखनऊ की टीम सभी विभागों में पीछे रह गई. इसी वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गई. अब अगला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच में होगा. जिसमें से एक टीम फाइनल के लिए मिलेगी. और 28 मई को गुजरात में चेन्नई के साथ भिड़ेगी. 

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon
calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

आखिरी 5 ओवर की बात करें तो 15 रन बने हैं. और 4 विकेट गिर चुके हैं.

calenderIcon 23:11 (IST)
shareIcon

जीत से मुंबई सिर्फ 1 विकेट की दूरी पर है. 26 तारीख को मुंबई गुजरात के साथ मैच खेलते हुए नजर आने वाली है.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

लखनऊ के लगातार विकेट गिर रहे हैं. 9 विकेट टीम के गिए गए यानी मुंबई को सिर्फ 1 विकेट जीतने के लिए चाहिए. टीम के लिए शानदार गेंदबाजी गेंदबाज दिखा रहे हैं.

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

टीम के लगातार विकेट पर विकेट गिरते जा रहे हैं. मुंबई की टीम जीत की तरफ जा रही है.


calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

मुंबई जीत से सिर्फ पांच विकेट दूर है. मैच जीतते ही मुंबई की टीम क्वालीफायर के लिए चली जाएगी. वहीं लखनऊ की टीम की आईपीएल 2023 से छुट्टी हो जाएगी.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

आईपीएल में क्रिस जॉर्डन ने पावरप्ले में गेंदबाजी 
ओवर: 23
विकेट : 3
ER: 9.22

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

6 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 54 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर स्टॉयनिस और कप्तान पांड्या मौजूद है. 

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon
calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से अपनी गेंदबाजी की शुरुआत की है. फैंस चाहेंगे कि मुंबई ऐसे ही विकेट लेती जाए. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के लिए एक साझेदारी की जरूरत है.

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

लखनऊ को काइल मेयर्स के रूप में दूसरा झटका लगा है. जॉर्डन ने उन्हें अपना शिकार बनाया है. मेयर्स 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. 

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

LSG vs MI, Eliminator Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, जॉर्डन ने काइल मेयर्स को भेजा पवेलियन

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

लखनऊ ने अपने तीसरे ओवर तक 1 विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स 16 और क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले खेल रहे हैं. 

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

लखनऊ का पहला विकेट गिरा. LSG vs MI, Eliminator Live Score: लखनऊ को लगा पहला झटका, प्रेरक मांकड को आकाश मधवाल ने भेजा पवेलियन ने  प्रेरक मांकड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1.2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं. काइल मायर्स 9 और प्रेरक मांकड़ 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले ओवर में 2 चौके आए.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

LSG vs MI, Eliminator Live Score: लखनऊ की पारी शुरु,  ओपनिंग में उतरे काइल मेयर्स और प्रेरक मांकड

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग
5/14 - मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
4/16 - मोहसिन खान बनाम डीसी, मुंबई WS, 2022
4/24 - अवेश खान बनाम SRH, मुंबई DYP, 2022
4/37 - यश ठाकुर बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
4/38 - नवीन-उल-हक बनाम एमआई, चेन्नई, आज

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon
calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

मुंबई की पारी समाप्त हो चुकी है. लखनऊ के सामने 183 रन का टारगेट का टीम ने रखा है. अब देखने वाली बात होती है कि मुंबई के गेंदबाज किस तरह से इस स्कोर को डिफेंड करते हैं.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

मुंबई की टीम को 19वें ओवर से पहले क्रिस जॉर्डन आउट हो गए हैं. जॉर्डन सिर्फ 3 रन ही बना सके.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

18 ओवर की समाप्ति पर 166 रन पर 6 विकेट है. मुंबई की नजर 180 से 190 रन पर होनी चाहिए. टीम के लिए आसानी रहेगी. 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर नवीन ने मुंबई को एक और झटका दे दिया है. उन्होंने तिलक वर्मा को पवेलिनय की राह दिखा दी है. तिलक का कैच दीपक हुड्डा ने लपका.

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

16वें ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 143 पर 4 विकेट. डेविड और तिलक वर्मा क्रीज पर. मुंबई को 170 से 180 के बीच स्कोर बनाना ही होगा.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

हाइलाइट्स (ओवर 7-14)
- बिश्नोई ने अपने स्पेल की शुरुआत अच्छे ओवर से की
- 9वें ओवर में स्काई और ग्रीन ने दो मॉन्स्टर हिट किए
- 50 रन की साझेदारी बहुत कम समय में पूरी हो गई, सिर्फ 28 गेंदों में
- नवीन ने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों - स्काई और ग्रीन को वापस भेज दिया
- तिलक ने बिश्नोई की गेंद पर छक्का जड़ा
- 13वें और 14वें ओवर से सिर्फ 10 रन

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

आईपीएल के पहले सत्र में 400 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
616 - शॉन मार्श (पीबीकेएस, 2008)
472 - शेन वॉटसन (आरआर, 2008)
436 - एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स, 2008)
422 - कैमरन ग्रीन (एमआई, 2023)

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon
calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

10 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 98 रन है. क्रीज पर ग्रीन 41 रन और सूर्यकुमार 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. रन रेट मुंबई का 9.8 है.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

हाइलाइट्स (ओवर 1-6)
- इशान ने पहली गेंद पर चौका लगाया
- गौतम के पहले ओवर में दो चौके
- रोहित ने क्रुणाल को छक्का और एक चौका लगाया
- नवीन ने निकाला पहला विकेट, रोहित आउट
- ग्रीन ने चौके के साथ की शुरुआत
- यश ठाकुर ने अपने पहले ओवर में किया इशान को आउट
- ग्रीन ने क्रुनाल के ओवर में तीन चौके लगाए.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

6 ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर 62 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. सूर्य 9 रन और कैमरन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर यश ठाकुर ने मुंबई को दूसरा झटका दे दिया. उन्होंने इशान किशन को पवेलियन भेजा. यश की गेंद किशन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों में चली.

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

मुंबई को पहला झटका रोहित के रुप में लग चुका है. कप्तान साहब सिर्फ 11 रन ही बना सके. ऐसे में सूर्यकुमार की जिम्मेदारी बड़ी हो जाती है.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

3 ओवर की समाप्ति पर मुंबई ने 29 रन बना लिए हैं. इशान 14 पर और रोहित 11 रन पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

मैच शुरु हो चुका है. मुंबई के लिए रोहित के साथ इशान क्रीज पर आ चुके हैं. रोहित की टीम चाहेगी कि 180 से 190 के बीच टारगेट सेट किया जाए.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

लखनऊ की टीम : आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), क्रुणाल पांड्या (c), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, , टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल



 
calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

टॉस अपडेट:


मुंबई यानी रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. थोड़ा हैरानी वाला फैसला है. पर देखते हैं कि मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

क्या आप भी हैं तैयार!!


calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon
calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

टॉस जीतो और गेंदबाजी करो:


टॉस होने में अभी ठीक आधा घंटा है. कल के जैसे चेपॉक में टॉस अहम होगा. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करेगी. 

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

चेन्नई में सूर्या की असली परीक्षा


सूर्य कुमार यादव ने चेन्नई में 8 मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होंने 274 रन बनाए हैं. जिसमें उनका टोटल स्ट्राइक रेट 127.75 का रहा है. इसमें उन्होंने 135 रन स्पिनर्स के खिलाफ बनाए हैं, लेकिन तीन बार स्पिनर्स ने उनका शिकार भी किया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.43 का ही रहा है.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

MI आईपीएल की सबसे सफल टीम है.


मुंबई ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है.  मुंबई इंडियंस ने अब तक 18 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 12 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ सुपर जाइंटस ने अब तक सिर्फ एक बार प्लेऑफ खेला है. पिछले साल यानी आईपीएल 2022 में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबलों में लखनऊ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में प्लेऑफ में मुंबई के आंकड़े देख ऐसा लगता है कि उसका पलड़ा भारी है.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

आपका क्या मानना है?


calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

मुंबई की सारी उम्मीदें इस समय सूर्यकुमार से हैं. पर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस बड़े खिलाड़ी का बल्ला चेपॉक के मैदान पर शांत रहता है.  

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon