/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/25/34-2023-05-25t105339715-90.jpg)
ipl 2023 mi vs gt qualifier 2 match dream 11 prediction in hindi( Photo Credit : Twitter)
MI vs GT Qualifier 2 Dream 11 IPL 2023: आईपीएल 2023 में कल यानी 26 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. कल कह सकते हैं कि मुंबई के लिए बड़ा मुकाबला दो सीजन के बाद हो रहा है. क्योंकि इससे पहले टीम का खेल ठीक नहीं रहा था. कल के मुकाबले के बाद मुंबई क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है. उसका सामना होगा पिछले साल की विजेता टीम गुजरात से. कल मुंबई की टीम में शानदार तरीके से लखनऊ को मात दे दी.
वायरल 2000 Note Exchange: यहां 2000 नोट के बदले मिल रहा 2100 का सामान! नहीं टूट रही ग्राहकों की लाइन
ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज
पिच की बात करें तो कल की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान रहेगा. हालांकि शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन रात में बल्लेबाजी करना आसान रहेगा. टॉस टीम जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
MI vs GT Qualifier 2 Dream 11 IPL 2023:
विकेटकीपर: आई किशन, साहा
बल्लेबाज: एस यादव (VC), एस गिल(C), एन वढेरा, टी वर्मा
ऑलराउंडर: एच पांड्या, वी शंकर
गेंदबाज: राशिद-खान, पी चावला, एन अहमद
MI की टीम आईपीएल 2023 के लिए:
इशान किशन (W), रोहित शर्मा (C), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स , संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, अरशद खान, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल.
CSK की टीम आईपीएल 2023 के लिए:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (w), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल, विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान