GT vs MI : गुजरात, मुंबई को जीत दिला सकते हैं ये बल्लेबाज, रखें नजर

GT vs MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमों के सात-सात मुकाबले हो गए हैं.

GT vs MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमों के सात-सात मुकाबले हो गए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 mi vs gt best batsman for today match updates in hindi

ipl 2023 mi vs gt best batsman for today match updates in hindi( Photo Credit : News Nation Team )

GT vs MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी टीमों के सात-सात मुकाबले हो गए हैं. आज गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला होना है. इस मैच के बाद आईपीएल 2023 की तस्वीर कुछ हद तक साफ होने लगेगी. गुजरात की टीम की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले टीम का खेल इस सीजन खास नहीं रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने दो सीजन के फेलियर के बाद अच्छा कमबैक किया है. हालांकि अभी भी रोहित की टीम को सुधार की जरूरत है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से तीन बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.

Advertisment

1. शुभमन गिल

आज के मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला धूम मचा सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुभमन गिल इस आईपीएल सीजन में बड़े मौकों पर रन बना रहे हैं. 6 मैचों में 228 रन गिल के बल्ले से निकल चुके हैं. गुजरात की टीम भी उनसे ऐसे ही शानदार खेल की उम्मीद कर रही होगी.

2. रोहित शर्मा

मुंबई का इस साल भाग्य बदल रहा है. क्योंकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से टीम को जीत दिला रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा को लगातार रन बनाने होंगे. दो या तीन मैचों से कुछ होगा नहीं. इसलिए आज रोहित शर्मा से उम्मींद कर सकते हैं कि बड़ी पारी वो खेलेंगे.

3. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव का खेल पिछले कुछ समय से खराब ही चल रहा है. हालांकि हर मैच में इस खिलाड़ी से उम्मीद रहती है. सूर्यकुमार यादव ने वो दौर अपने फैंस को दिखाया है, जो किसी बल्लेबाज का सपना होता है. अगर मुंबई को जीतना है तो सूर्यकुमार यादव का चलना बेहद ही जरूरी है.

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा.

यह भी पढ़ें: KKR vs CSK: धोनी-जडेजा मिलकर भी जेसन रॉय को नहीं कर पाए रन आउट, देखें कहां चूके माही

मुंबई की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

gt vs mi dream11 prediction today match IPL Latest News ipl-news-in-hindi ipl-updates gt vs mi dream11 prediction GT vs MI ipl ipl-2023 gt vs mi playing 11
Advertisment