CSK vs MI : चेन्नई, मुंबई मुकाबले की ये है Dream 11 टीम, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

IPL 2023 CSK vs MI Dream 11 : आईपीएल 2023 में आज महामुकाबला खेला जाएगा.

IPL 2023 CSK vs MI Dream 11 : आईपीएल 2023 में आज महामुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 mi vs csk dream 11 team update in hindi dhoni vs rohit

ipl 2023 mi vs csk dream 11 team update in hindi dhoni vs rohit( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 CSK vs MI Dream 11 : आईपीएल 2023 में आज महामुकाबला खेला जाएगा. मैच है चेन्नई और मुंबई के बीच. एक तरफ होंगे कप्तान धोनी, वहीं दूसरी तरफ होंगे कप्तान रोहित शर्मा. जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तब आईपीएल में फैंस के बीच एक अलग ही माहौल होता है. हम सभी जानते हैं कि मुंबई और चेन्नई की टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. इसलिए ये टीमें भी आपस में हारना पसंद नहीं करती हैं. जीत से कम में कोई भी कप्तान राजी नहीं होता है. तो आज आपको इस महामुकाबले के Dream 11 Team के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

CSK vs MI Dream 11 Team : 

विकेटकीपर: डी कॉनवे, आई किशन

बल्लेबाज: आर गायकवाड़, ए रहाणे, एस यादव, एस दुबे

आलराउंडर: आर जडेजा, सी ग्रीन

बॉलर: टी देशपांडे, पी चावला, एम पथिराना

चेन्नई की पिच पर धोनी का राज 

चेन्नई की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स का जलवा चलता ही है. चेन्नई के पास अच्छे क्वालिटी के स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. साथ में टीम का अपने मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. वहीं मुंबई की बात करें तो इस आईपीएल 2023 में टीम चेन्नई से हल्की नजर आई है. तो कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा भारी है.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (C&WK), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/महेश ठीकशाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, आरएस हैंगरगेकर, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल

ipl-2023 ipl-updates ipl-news-in-hindi csk-vs-mi dhoni IPL Latest News rohit
      
Advertisment