/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/28/aiden-markram-22.jpg)
Aiden Markram ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2023 का आगाज होने में बहुत ज्यादा दिनों का वक्त बाकी नहीं है. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुईं हैं. सनराइजर्स हैदराबाद भी अपनी तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. आईपीएल 2023 के आगाज से पहले एसआरएच ने एडेन मार्क्रम को टीम का नया कप्तान बनाया है. वह टी20 के माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके पास आईपीएल का भी अनुभव है. आईपीएल 2023 से पहले उन्होंने शतक जड़ दिया है. जिसपर एसआरएच ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है.
एसआरएच ने ट्वीट कर दी जानकारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए नवेले कप्तान के शतक पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. फ्रेंचाइजी ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह बल्ला पकड़े हुए हैं. पीछे 100 लिखा हुआ है. एसआरएच ने कैप्शन दिया है कि मरला वछेनु नायकुडु. फ्रेंचाइजी ने आगे लिखा कि माना मार्करम ने WI के खिलाफ 100 के साथ एक उल्लेखनीय वापसी की. हाल ही में एसआरएच ने उनको टीम की कमान सौंपी है. आईपीएल 2023 से पहले वह जिस लय में हैं, अगर यही लय लीग में भी बरकरार रह गया तो उनके बल्ले से ऐसी ही तूफानी पारी देखने को मिलेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई सेंचुरी
एडेन मार्क्रम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का पहला मैच सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले. उन्होंने जिस अंदाज में यह शतक लगाया है, वेस्टइंडीज को पहले ही दिन दबाव में खड़ा कर दिया है. अल्जारी जोसेफ ने उनको अपना शिकार बनाया है. आईपीएल 2023 से पहले मार्क्रम की ये पारी बड़ा संकेत दे रही है.
Marala Vachhenu Naayakudu 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 28, 2023
Mana Markram makes a remarkable comeback with a 💯 against WI 💪#SAvWI#OrangeArmy | @AidzMarkrampic.twitter.com/U1g7ejIapi
आईपीएल 2023 के लिए SRH का स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड: एडेन मार्क्रम (कप्तान),अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह.