IPL 2023 : लखनऊ में छाया है बारिश का साया, LSG vs CSK मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच IPL 2023 का 45वां मैच खेला जा रहा है.

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच IPL 2023 का 45वां मैच खेला जा रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lsg vs csk

ipl 2023 lucknow weather will impact on lsg vs csk match( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच IPL 2023 का 45वां मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मगर खराब मौसम के साए ने इस मैच को घेर रखा है. असल में इस वक्त पूरे भारत में ही बारिश का मौसम है. लखनऊ में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. अब ऐसे में यदि मैच खराब या रद्द होता है, तो क्या होगा?

बारिश का बना हुआ है मौसम

Advertisment

भारत में इस वक्त कई शहरों में बारिश हो रही है, तो कई जगहों पर काले-काले बादल छाए हुए हैं. ऐसे में अगर लखनऊ के मौसम की बात करें, तो वहां अभी बारिश रुकी हुई है. मगर आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, इसलिए बारिश कभी भी हो सकती है. पूर्वानुमान की बात करें, तो 20% उम्मीद है कि बारिश आ सकती है. हालांकि, वेट आउटफील्ड के ही चलते टॉस में देरी हुई थी और मैच भी 15 मिनट देरी से शुरू हुआ था. 

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है और CSK ने शानदार शुरुआत की है. मगर, आसमान में बारिश के बादल छाए हुए हैं, ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि यदि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो क्या होगा? यदि ऐसा कुछ होता है, तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना होगा. अब तक दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच खेले हैं, जिसमें 4-4 जीतकर 8 अंक अपने खाते में जमा किए हैं. इसलिए यदि एक-एक अंक दोनों टीमों को मिलता है, तो दोनों के लिए आगे का सफर एक समान होगा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.

Source : Sports Desk

ms doni latest IPL news latest ipl news in hindi KL Rahul ruled out LSG vs CSK lucknow weather report ipl-2023
Advertisment