ipl 2023 lsg vs rcb virat kohli share story on instagram naveen ul haq( Photo Credit : Social Media)
लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) मैच में हुआ बवाल चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर BCCI ने एक्शन लेते हुए जुर्माना ठोक दिया है. मगर, अब विराट और नवीन के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ती दिख रही है. पहले विराट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और फिर नवीन ने भी स्टोरी लगाकर किंग कोहली को निरााने पर लिया है. तो आइए आपको बताते हैं, दोनों ने क्या लिखा...
सोमवार को विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का बर्थडे था. फैंस उम्मीद कर रहे थे की विराट मैदान पर बड़ी पारी खेलकर अपनी पत्नी को जन्मदिन का तौहफा देंगे. मगर, हुआ कुछ और ही. खेल के दौरान विराट और नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई. ये मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि, LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि साथी खिलाड़ियों को आकर उन्हें अलग करना पड़ा.
हालांकि, इन सबके बाद अब विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, सब कुछ जो आप सुनते हैं वह राय होती है. वह तथ्य नहीं होता. जो भी हम देखते हैं वह नजरिया होता है, सच नहीं.
नवीन ने किया कमेंट
मैदान पर हुए विवाद के बाद लगता है अभी भी लखनऊ के नवीन उल हक का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. ऐसे में जब विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, तो नवीन ने इसपर रिएक्शन देते हुए लिखा-
'आपको वही मिलता है जो आप डिजर्व करते हैं. ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है.'
नवीन ने की थी विराट के साथ बदत्तमीजी
नवीन उल हक और विराट के बीच गर्मागर्मी तब शुरू हुई, जब अफगानी खिलाड़ी 8 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आया. पारी के दौरान कोहली और नवीन के बीच काफी कहासुनी हुई. हालांकि हालांकि नवीन के आउट होने के बाद सबको लगा की मामला शांत हो गया है. मगर मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब नवीन फिर कोहली से भिड़ गए, इतना ही नहीं उन्होंने हैंड के दौरान विराट कोहली का हाथ जोर से झटक दिया. विराट करारा जवाब देते, इससे पहले ही मैक्सवेल ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया.
Source : Sports Desk