ipl 2023 lsg vs rcb naveen ul haq fight with virat kohli previously he( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023, LSG vs RCB : Virat Kohli अपने आक्रामक रवैये के लिए काफी मशहूर हैं. मैदान पर उनका अग्रेशन मैच का रोमांच बढ़ा देता है. मगर सोमवार को LSG vs RCB मैच में बड़ा बवाल देखने को मिला. लखनऊ के युवा अफगानी पेसर नवीन उल हक ने विराट के साथ काफी बदत्तमीजी की. पहले दोनों खिलाड़ी मैच के दौरान भिड़े, लेकिन इसके बाद हैंड शेक के वक्त नवीन ने विराट का हाथ बुरी तरह झटक दिया. इतना ही नहीं जब कोहली के साथ खड़े हुए केएल राहुल ने नवीन को बुलाया, तो उन्होंने अपने कप्तान की भी बात नहीं मानी और मुंह बनाकर आगे चले गए.
Shahid Afridi से भी झगड़ चुके हैं नवीन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच काफी बवाल हुआ, जिसमें गौतम गंभीर भी शामिल रहे. मगर क्या आप जानते हैं कि, इससे पहले भी नवीन सीनियर खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं. बात श्रीलंका प्रीमियर लीग की है, जहां पाकिस्तान दिग्गज शाहीन अफरीदी और अफगानिस्तान के युवा पेसर नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी. वो मैच गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी टस्कर्स के बीच खेला गया था. तब नवीन ने पाक पेसर मोहम्मद आमिर से कुछ अपशब्द कहे थे और हाथापाई की नौबत आ गई थी.
हालांकि, वहां मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कर मामले को शांत कराया था. मगर मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब अफरीदी और नवीन आमने-सामने आए. तब अफरीदी ने मुस्कुराते हुए नवीन से पूछा कि वो आमिर से क्या कह रहे थे. जवाब में नवीन ने अपमानजनक जवाब दिया था, जिसके बाद अफरीदी भड़क गए थे.
अफगानिस्तान से हैं नवीन
इस वक्त विराट कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 7 वनडे और 27 T20I मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 14 और 34 विकेट चटकाए हैं. नवीन दुनियाभर की विदेशी लीग में हिस्सा लेते हैं. मगर, जिस तरह से उन्होंने विराट के साथ बत्तमीजी की है, उससे भारतीय फैंस उनसे खासा नाराज हैं. अब तक नवीन ने आईपीएल में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 14 के औसत से 7 विकेट चटकाए हैं.
Source : Sports Desk