/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/virat-kohli-gautam-gambhir-93.jpg)
ipl 2023 lsg vs rcb gautam gambhir virat kohli fight talk viral( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 : LSG vs RCB मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. क्रिकेट के गलियारों में इसपर लगातार चर्चा हो रही है. इस बीच एक वो बातचीत सामने आई है, जो झगड़े के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई थी. इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों ही शांत होने के मूड में नहीं थे. हालांकि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें उस वक्त अलग कर माहौल को ठंडा कर दिया, वरना मामला और बिगड़ सकता था.
विराट और गंभीर ने क्या-क्या कहा
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मैच अब शायद ही कोई भूल पाएगा. Virat Kohli और Gautam Gambhi ने जिस तरह से एक-दूसरे के साथ झगड़ा किया, उसने सभी को हैरान कर दिया. मैच के खत्म होने के बाद ये दोनों दिग्गज स्क्रीन पर झगड़ते दिखे, हालांकि तब ये पता नहीं चल पाया था कि उन दोनों के बीच बात क्या हो रही थी. मगर, अब एक चश्मदीद ने उस वाक्ये पर पूरी जानकारी देते हुए PTI से कहा,
"आपने स्क्रीन पर देखा ही होगा कि मैच के बाद काइल मेयर्स, विराट कोहली से बात करने पहुंचे थे. तब मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वह लगातार उन्हें गालियां क्यों दे रहे थे, जिसपर विराट ने कहा कि वो उन्हें घूर क्यों रहे थे. हालांकि. इस सबसे पहले अमित मिश्रा ने नवीन उल हक को लगातार गाली देने को लेकर अंपायर से विराट कोहली की शिकायत की थी."
चश्मदीद ने आगे कहा, "गौतम गंभीर को लगा कि चीजें और बिगड़ जाएंगी, इसलिए वह मेयर्स का हाथ पकड़कर कोहली से दूर ले गए और विराट से बात ना करने को कहा. इस दौरान कोहली ने कुछ कहा, जिसके बाद गर्मागर्मी बढ़ गई."
गौतम ने कहा कि, "क्या बोल रहा है बोल"
विराट ने जवाब दिया, "मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं है, आप क्यों घुस रहे हो."
गौतम ने आगे बोला, "तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है, मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है"
इस पर कोहली ने जवाब दिया, "तो आप अपने परिवार को संभाल के रखिए."
जिसके बाद गंभीर ने कहा, "अब तू मुझे सिखाएगा..."
झगड़ा और बढ़ता, उससे पहले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने बीच में आकर दोनों को अलग किया.
BCCI ने ठोका जुर्माना
कैश रिच लीग IPL पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. घरेलू ही नहीं बल्कि तमाम बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में LSG vs RCB मैच में खिलाड़ियों के बीच जो कुछ भी हुआ, वह वाकई शर्मनाक है. इसपर BCCI ने भी सख्त कार्रवाई की. विराट कोहली (1.07 करोड़ रुपये) और गौतम गंभीर पर 100% मैच फीस (25 लाख रुपये) और नवीन उल हक पर 50% मैच फीस (1.79 लाख रुपये) का फाइन लगाया.
Source : Sports Desk