IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल के बने टॉपर

IPL 2023 : Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, GT won by 7 wickets : आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया और प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर आ गई. गुजरात टाइटंस के सामने केकेआर ने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने महज 17.5 ओवरों में ही 3 विकेट...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Vijay Shankar

Vijay Shankar( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPL 2023 : Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, GT won by 7 wickets : आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया और प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर आ गई. गुजरात टाइटंस के सामने केकेआर ने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने महज 17.5 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली, तो दूसरे छोर पर डेविड मिलर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 87 रनों की मैच जिताऊं साझेदारी हुई. हालांकि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जोश लिटिल को मिला, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में महज 21 रन देकर दो अहम विकेट झटके थे.

Advertisment

गुजरात ने की तेज शुरुआत, रनों की रफ्तार बनाए रखी

गुजरात टाइटंस ने 180 रनों का पीछा तेज अंदाज में किया. टीम का पहला विकेट 41 रनों के कुल स्कोर पर गिरा, तब वो पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद ही थी. साहा 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए. उनका विकेट कुल 91 रनों के स्कोर पर गिरा और दूसरे ओपनर शुभमन गिल 49 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उनका विकेट 93 रनों के कुल स्कोर पर गिरा था. इसके बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को आसानी से जीत दिला दी. डेविड मिलर 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. तो विजय शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें : WTC Final: Team India को ट्रॉफी जिताकर ही मानेंगे चेतेश्वर पुजारा, तीन मैचों में ठोक दी दूसरी सेंचुरी

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले, गुजरात टाइटंस ने मैच की शुरुआत में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. केकेआर ने रहमानुल्लाह और आंद्रे रसेल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट 179 रन बनाए और गुजरात के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था. केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो आंद्रे रसेल ने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंदों पर 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिये थे. 

HIGHLIGHTS

  • केकेआर को गुजरात टाइटंस ने हराया
  • प्वॉइंट टेबल की टॉपर बनी गुजरात टाइटंस
  • गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 7 विकेट से दी मात
प्वॉइंट टेबल कोलकाता नाइट राइडर्स kolkata-knight-riders IPL 2023 live गुजरात टाइटंस ipl-2023 Gujarat Titans केकेआर
      
Advertisment