IPL 2023 : KKRvsGT, 6-6-6-6-6-6-6.. अफगानी प्लेयर ने लगाई रनों की झड़ी

KKRvsGT, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज नाम का तूफान आया. केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए गुरबाज ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. गुरबाज ने किसी भी बॉलर को नहीं बक्शा और अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 81 रन कूट डाले. गुरबाज के सामने केकेआर के विकेट गिरते रहे, लेकिन...

KKRvsGT, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज नाम का तूफान आया. केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए गुरबाज ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. गुरबाज ने किसी भी बॉलर को नहीं बक्शा और अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 81 रन कूट डाले. गुरबाज के सामने केकेआर के विकेट गिरते रहे, लेकिन...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rahmanullah Gurbaz

Rahmanullah Gurbaz( Photo Credit : Twitter/IPL)

KKRvsGT, IPL 2023 : आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज नाम का तूफान आया. केकेआर की तरफ से ओपनिंग करते हुए गुरबाज ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. गुरबाज ने किसी भी बॉलर को नहीं बक्शा और अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 81 रन कूट डाले. गुरबाज के सामने केकेआर के विकेट गिरते रहे, लेकिन इस अफगानी प्लेयर ने पॉवर और टाइमिंग का ऐसा नजारा पेश किया, कि अच्छे-अच्छे क्रिकेट समीक्षक भी उनके फैन हो गए. लाइव कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज भी गुरबाज की बल्लेबाजी की तारीख करते दिखे.

अफगानी खिलाड़ी का विकेट अफगानी बॉलर ने लिया और कैच भी लपका अफगानी....

Advertisment

रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. उन्हें उनके ही हमवतन नूर अहमद ने पवैलियन भेजा. नूर ने पैड्स पर फुल लेंग्थ बॉल डाली, और गुजरात को जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने बल्ला तो चलाया, लेकिन पॉवर जेनरेट नहीं कर पाए और डीप मिडविकेट पर एक और अफगानी प्लेयर राशिद खान ने उनका कैच लपक लिया. जब रहमानुल्लाह का विकेट गिरा, तो टीम का स्कोर 15.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन हो गया. इसमें से रहमानुल्लाह ने अकेले 81 रन बनाए थे. उन्होंने 7 छक्कों के अलावा 5 शानदार चौके भी लगाए.

ये भी पढ़ें : KKR vs GT : केकेआर की पारी समाप्त, गुजरात के सामने 180 रन का टारगेट

केकेआर ने गुजरात के सामने रखा 180 रनों का लक्ष्य

बता दें कि गुरबाज की विस्फोटक बल्लेबाजी और बाद में आंद्रे रसेल की धाकड़ पारी के दम पर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. आंद्रे रसेल ने बहुत दिनों बाद अपना विस्फोटक रूप दिखाते हुए 19 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा रिंकू सिंह और एन जगदीशन ने 19-19 रनों का योदगान दिया.

HIGHLIGHTS

  • ईडन गार्डन्स में केकेआर और गुजरात टाइटंस का मुकाबला
  • केकेआर के ओपनर ने लगाई रनों की झड़ी
  • गुजबाज ने दनादन उड़ाए अपनी पारी में 7 छक्के

Source : News Nation Bureau

KKRvsGT match रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल KKRvsGT IPL 2023 live ipl-2023 Rahmanullah Gurbaz indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment