KKR vs RR : दोनों टीमों के लिए आर-पार का मामला, ये हो सकती है प्लेइंग 11

KKR vs RR IPL 2023 Playing 11 : आईपीएल 2023 में आज केकेआर और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 kkr vs rr match playing 11 updates in hindi

ipl 2023 kkr vs rr match playing 11 updates in hindi ( Photo Credit : News Nation Team )

KKR vs RR IPL 2023 Playing 11 : आईपीएल 2023 में आज केकेआर और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. अंक तालिका में राजस्थान पाचवें स्थान पर है. वहीं कोलकाता की टीम छठवें नंबर पर. रन रेट के मामले में राजस्थान आगे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनो ही टीमों को ये मुकाबला अपने नाम करना जरूरी है. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन में होना है. यानी बल्लेबाजों के लिए यहां पर मजे ही मजे हैं. कोलकाता की टीम अपने पिछले 2 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं राजस्थान हार कर इस मैच में आ रही है. इसलिए टीम को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

Advertisment

ऐसा है पिच का मिजाज

कोलकाता की पिच पहले के समय में गेंदबाजों को मदद करती थी. पर नई पिच पर अब बल्लेबाजों का जोर चलता है. इसलिए यहां बड़े स्कोर बनते हैं. और चेस भी आसानी से होते हैं. देखने वाली बात है कि आखिरी पारी में गेंदबाजों की प्लानिंग क्या रह सकती है.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा / उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

राजस्थान रॉयल्स टीम:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, एडम ज़म्पा, रियान पराग , जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, केएम आसिफ, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बासित, कुणाल सिंह राठौर.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:

रहमानुल्लाह गुरबाज (w), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जेसन रॉय, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, उमेश यादव, मनदीप सिंह, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विसे, आर्या देसाई.

where is today ipl match kkr-vs-rr KKR vs RR Playing XI ipl match live today ipl match today ipl-2023 today ipl match
      
Advertisment