Advertisment

IPL 2023 : ये है पंजाब और केकेआर मुकाबले की Dream11, इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

IPL 2023 KKR vs PBKS Dream 11 Team : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2023 में मुकाबला होना है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 kkr vs pbks match dream 11 team for today match in hindi

ipl 2023 kkr vs pbks match dream 11 team for today match in hindi( Photo Credit : News Nation Team )

Advertisment

IPL 2023 KKR vs PBKS Dream 11 Team : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2023 में मुकाबला होना है. मुकाबला कांटेदार होगा क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है. अगर कोलकाता हार जाती है या फिर पंजाब हार जाती है तो फिर आगे का सफर बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अब यहां से प्लेऑफ की जंग तेज हो चुकी है. टॉप की चार टीमें अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में अब जीत ही एकमात्र रास्ता है. टॉप 4 में एंट्री करने का. देखने वाली बात होती है कि किस तरीके से नितीश राणा और शिखर धवन अपनी टीमों को आगे लेकर जाते हैं. मुक़ाबला उन दोनों टीमों के बीच है, लेकिन आप भी dream11 का मुकाबला हर एक मैच में खेलते हैं. तो आज आपको बताते हैं कि केकेआर और पंजाब के मैच की Dream11 प्रिडिक्शन क्या हो सकती है.

KKR vs PBKS Dream 11 Team IPL 2023 :

विकेटकीपर: जे शर्मा, आर गुरबाज
बल्लेबाज: एस धवन, एन राणा, आर सिंह, जे रॉय
ऑलराउंडर: एल लिविंगस्टोन, ए रसेल
गेंदबाज: वी चक्रवर्ती, एन एलिस, एच राणा

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/अनुकुल रॉय.

पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम क्यूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम IPL 2023 के लिए :

रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, सुयश शर्मा, एन जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, टिम साउदी, डेविड विसे, उमेश यादव, आर्या देसाई.

पंजाब किंग्स टीम IPL 2023 के लिए :

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (w), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे, मोहित राठी, शिवम सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़.

kkr vs pbks dream11 prediction today match kkr vs pbks dream11 team kkr vs pbks dream11 prediction today IPL Latest News ipl-news kkr vs pbks dream11 prediction ipl ipl-2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment