logo-image

KKR vs LSG : केकेआर, लखनऊ के मुकाबले में ये बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर, जानें प्लेइंग 11

KKR vs LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 में 68वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 20 May 2023, 03:43 PM

नई दिल्ली:

KKR vs LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 में 68वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. दोनो टीमो के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. लखनऊ के लिए तो हर हाल में जीतना ही है. क्योंकि कोलकाता की टीम लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पर लखनऊ अभी भी अंक तालिका में नंबर 3 पर बनी हुई है. मुकाबले की बात करें तो कोलकाता के ग्राउंड यानी इडेन गार्डेन पर मैच होना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोलकाता की टीम को कहीं हद तक आसानी जरुर होगी. आपको बताते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

कोलकाता की पिच का ये हैं हाल

कुछ साल पहले तक ये पिच गेंदबाजों को मदद करती थी. पर अब बल्लेबाजों के लिए यहां शॉट्स लगाना आसान रहा है. साथ में ओस का प्रभाव भी ज्यादा रहता है. ऐसे में कोई भी कप्तान पहले टॉस जीतकर यहां गेंदबाजी का फैसला ही करेगा. 

कोलकाता की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (w), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (w), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान

कोलकाता की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (w), जेसन रॉय, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, उमेश यादव , लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, मनदीप सिंह, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, आर्या देसाई.

लखनऊ की टीम

क्विंटन डी कॉक (w), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान, काइल मेयर, यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह चरक, अमित मिश्रा, करुण नायर, मनन वोहरा, मार्क वुड, आवेश खान, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करण शर्मा