Rinku Singh( Photo Credit : Social Media)
Rinku Singh Ipl 2023: आईपीएल 2023 में पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी. वहीं, अब एक बार फिर से रिंकू सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल शुरू करने का फैसला किया है. बता दें कि रिंकू सिंह बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं. इस खिलाड़ी के लिए इस मुकाम तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. बहुत ही संघर्ष के बाद रिंकु सिंह ने यहां तक का सफर तय किया है. रिंकू के पिता कनचन्द्र सिंह लोगों के घर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे. जबकि उनके भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे. हालांकि अब उनके परिवार के हालात सुधरे है.
गरीब बच्चों के सपनों को पूरा करेंगे रिंकू सिंह
अलीगढ़ के रिंकू सिंह के बचपन के कोच मस्सोदुज जफर अमिनी ने बताया है कि रिंकू बचपन से ही गरीब और असुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए हॉस्टल बनाना चाहते थे, ताकि प्रतिभाशाली बच्चों बिना किसी रूकावट के अपने सपने पूरा कर पाए. बहरहाल, अब रिंकू सिंह को क्रिकेट से अच्छा-खासा पैसा मिल रहा है और अब उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने का फैसला किया है. अब रिंकू सिंह क्रिकेट ग्राउंड के पास ही हॉस्टल बना रहे हैं. जिसे बच्चों आसानी से मैदान में जाकर प्रैक्टिस कर पाए. बता दें कि इस हॉस्टल को बनाने का काम पिछले तकरीबन 3 महीने से चल रहा है. इस हॉस्टल में 14 रूम हैं और हर रूप में 4-4 बच्चे रहेंगे.
इस हॉस्टल में कौन-कौन सी होगी सुविधा?
इस हॉस्टल के टॉयलेट अलग-अलग होंगे. हॉस्टल में कैंटीन की भी सुविधा होगी. इसके अलावा इस हॉस्टल में एक छोटा सा जिम भी होगा. इस हॉस्टल के निर्माण में जो भी खर्च होंगे उसे रिंकू उठाएंगे. रिंकू सिंह के भाई के मुताबिक, हॉस्टल का तकरीबन 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2023 के सीजन खत्म होने के बाद हॉस्टल भी पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा.