IPL 2023: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी कभी वह गेंदबाजी से भी कमाल कर देते हैं। 20 अप्रैल यानी गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राणा बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन जब वह गेंदबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट कर दिया.
अब वैसे तो नितीश पहले भी आईपीएल में विकेट ले चुके हैं लेकिन जब उन्होंने मार्श का विकेट लिया तो अब आप कम से कम उनसे ये उम्मीद कर सकते हैं कि वह किसी बड़ी मुर्गी को ही अपने जाल में फसाएंगे. ये हम क्यों कह रह हैं चलिए इसका खुलासा हम कर ही देते हैं.
दरअसल मार्श उनका 8वां आईपीएल विकेट थे और इससे पहले वह 7 विकेट ले चुके थे लेकिन अगर हम आपको उनके शिकारों के नाम बताएंगे तो आप राणा जी को गोल्डन आर्म ही कहेंगे. नितीश राणा ने इससे पहले जिन खिलाड़ियों के विकेट लिए हैं, उनके नाम हैं- एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, डार्सी शॉर्ट, पार्थिव पटेल, रिषभ पंत, निकोलस पूरन और अब मिचेल मार्श.
अब इन 8 खिलाड़ियों में से आप बस ये बता दीजिए कि जो कि मैच विनर नहीं हैं, सब एक से बढ़कर एक हैं लेकिन जैसे ही नितीश की गेंदबाजी की बारी आती है तो पता नहीं उन्हें क्या हो जाता है. चाहे उसे नितीश की किस्मत कहें या बल्लेबाजों का लालच लेकिन बाजी हमेशा राणा जी मारते हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने अमन खान का विकेट भी लिया.
अगर नितिश राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 97 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.80 की औसत और 134.66 की स्ट्राइक रेट से 2335 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में नितीश राणा का सर्वाधिक स्कोर 87 रन का है. वहीं 9 विकेट भी उनके खाते में हैं.
लक्ष्य शर्मा की रिपोर्ट...