/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/rishabhpant-1649155151-67.jpg)
ipl 2023 jitesh sharma is next pant for team india( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खिलाड़ी जहां एक तरफ अपनी टीमों की जीत के लिए जी-जान लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी नजर में टीम इंडिया में एंट्री के लिए भी होगी. आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से पहले ही पंत के रुप में दिल्ली की टीम को झटका तो लगा ही साथ में टीम इंडिया के लिए भी किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन इसी आईपीएल (IPL 2023) ने पंत का विकल्प कहीं ना कहीं टीम इंडिया को दे दिया है. अगर सभी कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पंत की जगह एक युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : कोहली से आगे निकला ये बल्लेबाज, इस सीजन मचा रहा है धूम
हम बात कर रहे हैं जितेश शर्मा की. पंजाब के इस शानदार खिलाड़ी ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. मैच तो हालांकि मुंबई अपने नाम करने में सफल रही. पर जितेश शर्मा ने दिखा दिया कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो टीम के लिए बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
जितेश शर्मा के बल्ले ने मचाई थी धूम
जितेश शर्मा ने मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में 29 गेंदों में 46 रन बना लिए थे. यही नहीं इस आईपीएल में जितेश शर्मा का बल्ला खूब रन बरसा रहा है. स्ट्राइक रेट की बात करें तो 181.48 के स्ट्राइक रेट से जितेश ने कमाल किया था.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा
आईपीएल 2023 में मचा रहे हैं धूम
आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बात करें तो जितेश 10 मैचों में 239 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट की बात करें तो 165 से ऊपर का स्ट्राइक रेट इस युवा खिलाड़ी का रहा है. उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया के लिए पंत की कमी को ये खिलाड़ी खत्म कर सकता है.