IPl 2023: CSK ने जाडेजा-सैंटनर के दम पर MI को 157 पर रोका, मिला 158 रनों का लक्ष्य

IPl 2023 : CSK vs MI के बीच आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर रविंद्र जाडेजा- मिचेल सैंटनर की शानदार स्पिन जोड़ी के दम पर मुंबई इंडियंस को 157 रनों के कुल स्कोर पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस के कई बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Ravindra Jadeja and Mitchell Santner were the destroyers in chief

Ravindra Jadeja and Mitchell Santner were the destroyers in chief( Photo Credit : Twitter/IPL)

IPl 2023 : CSK vs MI के बीच आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर रविंद्र जाडेजा- मिचेल सैंटनर की शानदार स्पिन जोड़ी के दम पर मुंबई इंडियंस को 157 रनों के कुल स्कोर पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस के कई बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन वो बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके. मुंबई के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 32 रन ओपनर ईशान किशन ने बनाए, तो 31 रनों की विस्फोटक पारी आखिर में टिम डेविड ने खेली. 

Advertisment

अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके एमआई के बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा 21 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर बोल्ड हो गए. पहले विकेट के तौर पर वो 38 रनों के कुल योग पर आउट हुए. इन बल्लेबाजों के अलावा तिलक वर्मा ने 22 रन बनाए तो आखिर में हृतिक शौकीन ने आखिर में 18 रनों की नाबाद पारी खेली. सीएसके के लिए रविंद्र जाडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये, तो मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले. एक विकेट सिसांदा मगाला को मिला. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: RR Vs DC, यशस्वी-बटलर पड़े वॉर्नर की टीम पर भारी, 57 रन से जीते रॉयल्स

मैदान पर फिर दिखा धोनी रिव्यू सिस्टम का जलवा

मुंबई इंडियंस के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. वो मिचेल सैंटनर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. इस विकेट में महेंद्र सिंह धोनी का भी बड़ा योगदान रहा. गेंद लेग स्टंप के बाहर थी, लेकिन सूर्या के स्वीप को बीट करती हुई बल्ले को छूकर धोनी के दस्तानों में समा गई. अंपायर के अपील ठुकराने ही महेंद्र सिंह धोनी ने डीआरएस मांग लिया, जिसमें ये साबित हो गया कि सूर्या आउट थे. तुरंत ही धोनी के फैसले की गूंज सोशल मीडिया पर सुनाई देने लगी और डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कह कर बुलाया जाने लगा. बता दें कि विकेट के पीछे से डीआरएस के मामले लेने में आज भी धोनी का कोई सानी नहीं है.

HIGHLIGHTS

 

chennai-super-kings. CSKvsMI आज के मैच की ड्रीम11 टीम एमआई मिचेल सैंटनर mumbai-indians रविंद्र जाडेजा mi सीएसके ipl-2023 indian premier league
      
Advertisment