logo-image

IPL 2023: CSKvsGT, गुजरात टाइटंस ने MI से मैच जीता तो बनेगा नया रिकॉर्ड

IPL 2023, IF GT wins, then it will make new history : आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी मुकाम की ओर बढ़ रहा है. आज आईपीएल 2023 का दूसरा एमिलिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले इ,स एलिमिनेटर मुकाबले में अगर गुजरात टाइटंस जीत दर्ज करती है, तो इसके साथ ही आईपीएल में...

Updated on: 26 May 2023, 08:07 AM

highlights

  • गुजरात फाइनल में पहुंची तो लिखा जाएगा नया इतिहास
  • शुरुआती दो सीजन में फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनेगी
  • धोनी की कप्तानी में सीएसके ने खेले 6 में से 5 फाइनल

नई दिल्ली:

IPL 2023, IF GT wins, then it will make new history : आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी मुकाम की ओर बढ़ रहा है. आज आईपीएल 2023 का दूसरा एमिलिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले इ,स एलिमिनेटर मुकाबले में अगर गुजरात टाइटंस जीत दर्ज करती है, तो इसके साथ ही आईपीएल में नया इतिहास लिखा जाएगा. ऐसा होने पर पहली बार कोई ऐसी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचेगी, जिसने अभी डेब्यू ही किया है.

आईपीएल के शुरुआती 6 सालों में 5 बार फाइनल खेल चुकी है सीएसके

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के शुरुआती 6 सालों में 5 बार फाइनल मुकाबले में पहुंची थी. लेकिन वो दूसरे साल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस जीत दर्ज करने में सफल हो जाएगी, तो वो नया रिकॉर्ड बनाएगी. साल 2008 से 2013 के बीच धोनी की कप्तानी में सीएसके साल 2009 को छोड़कर हर बार फाइनल मुकाबला खेली है. जिसमें से वो 2 बार चैंपियन रही थी, तो 3 बार फाइनल मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें :  IPL 2023: CSKvsGT, गुजरात टाइटंस ने MI से मैच जीता तो बनेगा नया रिकॉर्ड

10वीं बार फाइल मुकाबले में पहुंचे हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के जन्म के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के आईकॉन खिलाड़ी और कप्तान बन गए थे. अब तक 2 सीजन (जब सीएसके सस्पेंडेड थी) को छोड़कर उन्होंने हमेशा टीम की अगुवाई की है. आईपीएल के 16 सालों में से 14 सालों में खेलने वाली सीएसके ने अब तक 9 बार फाइनल का सफर तय किया है, तो महेंद्र सिंह धोनी एक बार पुणे की टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं. धोनी 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचे हैं.