Advertisment

IPL 2023: अहमदाबाद में घात लगाए बैठी है GT, वादा पूरा करेंगे हार्दिक?

IPL 2023, Hardik Pandya says after CSK match, he will take on CSK in final : आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच चुकी है. उसने गुजरात टाइटंस को हराया था. इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बयान दिया था, जिसकी चर्चा कम हुई. उन्होंने सीधे-सीधे कहा था कि वो अहमदाबाद में सीएसके से...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Hardik Vs Dhoni

Hardik Vs Dhoni( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Hardik Pandya says after CSK match, he will take on CSK in final : आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच चुकी है. उसने गुजरात टाइटंस को हराया था. इस मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बयान दिया था, जिसकी चर्चा कम हुई. उन्होंने सीधे-सीधे कहा था कि वो अहमदाबाद में सीएसके से आखिरी मुलाकात करेंगे. हार्दिक पांड्या के बयान के सीधे से मायने हैं कि वो फाइनल मुकाबले में सीएसके से भिडंत की बात कह रहे थे, लेकिन उससे पहले उन्हें एक मैच जीतना होगा. और इसके लिए गुजरात टाइटंस पूरी तरह से तैयार है. 

गुजरात टाइटंस कर रही इंतजार

चेन्नई में चल रहे एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स बैकफुट पर है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस भारी पड़ती दिख रही है. मैच का फैसला चाहे जो हो, उसे 26 मई को गुजरात टाइटंस से मुकाबला करना है. गुजरात टाइटंस की टीम अहमदाबाद में इंतजार कर रही है आज के मैच के विजेता का. जिसका वो 26 मई को शिकार करने की तैयारी कर रही है. तभी हार्दिक पांड्या का वादा पूरा होता दिखेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पथिराना के लिए धोनी ने मैच में कराई जान बूझकर देरी? उठे सवाल

28 मई को खेला जाना है फाइनल मुकाबला

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में ही खेला जाना है. ये मैदान गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान भी है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई पहले ही पहुंच चुकी है. वादे के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को लखनऊ और मुंबई के बीच मैच के विजेता को 26 मई को हराना होगा. बहरहाल, आज के मैच का नतीजा चाहे जो हो, अब सबकी नजरें टिकी हैं 26 मई पर. जहां हार्दिक पांड्या की टीम घात लगाए बैठी है अपने शिकार के इंतजार में.

HIGHLIGHTS

  • हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद दिया था बड़ा बयान
  • अहमदाबाद में करेंगे महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात
  • अहमदाबाद में घात लगाए बैठी है GT, दूसरी टीम का करेगी शिकार!
csk हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस hardik pandya ipl-2023 अहमदाबाद CSK in final
Advertisment
Advertisment
Advertisment