logo-image

दलबदलू CSK फैन की हरकत हुई वायरल, VIDEO देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

IPL 2023 CSK vs GT : आपने फैंस तो कई देखे होंगे, मगर इस वीडियो में जो फैन है, ऐसा तो नहीं ही देखा होगा. जो अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूूद था, जब CSK vs GT के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है. पहले तो वो GT को सपोर्ट कर रहा था, मगर उसे हारता देख...

Updated on: 31 May 2023, 06:00 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 CSK vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 की चैंपियन टीम रही. सीजन का फाइन मैच अहमदाबाद में CSK vs GT के बीच दर्शकों से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को देखने और अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए देशभर से क्रिकेट फैंस अहमदाबाद पहुंचे थे. अब स्टैंड में मौजूद एक फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे की फैंस तो कई देखे मगर ऐसा फैन नहीं देखा...

CSK के जीतते ही बदल ली टीम

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए फाइनल को 1 लाख 32 हजार से अधिक फैंस ने स्टेडियम में जाकर LIVE देखा. गुजरात के होम ग्राउंड पर भी पीली जर्सी में ज्यादा फैंस नजर आ रहे थे. इस बीच एक फैन ऐसा भी था, जो पहले सपोर्ट तो गुजरात को कर रहा था, लेकिन उसे हारता देख उसने पार्टी पदल दी और चेन्नई को सपोर्ट करने लगा. जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की ये फैन पहले तो गुजरात का फ्लैग लहरा रहा है, मगर जैसे ही देखता है की CSK जीत रही है, वैसे ही गुजरात का फ्लैग हटाकर CSK का फ्लैग लहराने लगता है. उसने दोनों फ्लैग्स आगे-पीछे लगा रखे थे. इस वीडियो पर 75 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. 

फैंस ने खूब इंज्वॉय किया फाइनल मैच

IPL 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें 1 लाख 32 हजार दर्शकों ने मैच का मजा स्टैंड्स में बैठकर लिया. हालांकि, इस बडे़ मैच से पहले देशभर से अहमदाबाद पहुंचे तमाम क्रिकेट फैंस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. चूंकि, बारिश के चलते मैच 28 मई की जगह 29 मई को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान फैंस को स्टेशन पर सोकर रात बितानी पड़ी थी. मगर CSK vs GT के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल को देखकर फैंस की सारी तकलीफें खत्म हो गईं. मैच के दौरान जब बारिश हो रही थी, तो फैंस उसमें भीगकर डांस करते भी दिखे थे.