IPL 2023 GT vs MI : मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी ने गुजरात को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मगर, दूसरे क्वालीफायर मैच में सिर्फ चौकों-छक्कों की बारिश नहीं हुई बल्कि इस हाईवोल्टेज मैच में रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लग गई. तो आइए आपको बताते हैं बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...
1- IPL2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है. यहां देखें स्कोर :-
63(36) बनाम सीएसके
39(31) बनाम केकेआर
45(34) बनाम आरआर
56(34) बनाम एमआई
6(7) बनाम डीसी
94*(51) बनाम एलएसजी
101(58) बनाम एसआरएच
129(60) बनाम एमआई
2- बीती रात शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर अपना तीसरा IPL शतक पूरा किया और इसी के साथ वह प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
49 गेंदें - ऋद्धिमान साहा (2014 फाइनल)
49 गेंदें - रजत पाटीदार (2022 एलिमिनेटर)
49 गेंदें - शुभमन गिल (2023 क्वालिफायर-2)
3-शुभमन गिल ने IPL 2023 में अब तक 3 शतक लगा दिए हैं. इसी के साथ वह एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में तीसे नंबर पर पहुंच गए हैं.
4 - विराट कोहली (RCB, 2016)
4 - जोस बटलर (आरआर, 2022)
3 - शुभमन गिल (जीटी, 2023)
4- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में भी गिल का नाम शामिल हो गया है.
8 - विराट कोहली
6 - रोहित शर्मा/केएल राहुल
5 - शुभमन गिल
5- IPL प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए गिल
मुरली विजय बनाम डीडी (2012)
वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके (2014)
ऋद्धिमान साहा बनाम केकेआर (2014)
शेन वॉटसन बनाम SRH (2018)
रजत पाटीदार बनाम एलएसजी (2022)
जोस बटलर बनाम आरसीबी (2022)
गिल बनाम एमआई (2023)*
6- गिल ने बीती रात 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके व 10 छक्के जड़े. इसी के साथ वह प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं
129 - गिल बनाम एमआई*
122 - सहवाग बनाम सीएसके
117 * - वाटसन बनाम एसआरएच
115* - साहा बनाम केकेआर
7- IPL में भारतीय बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट में गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने132* का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें : टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सामने आया रोहित का बयान, बताई हार की असली वजह
8- - गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के एक सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
17 - मोहम्मद शमी (2023)*
16 - ट्रेंट बोल्ट (2020)
16 - मिशेल जॉनसन (2013)
HIGHLIGHTS
- Shubman Gill ने खेली 129 रनों की शतकीय पारी
- गुजरात ने 62 रन से जीता क्वालीफायर-2 मैच
- CSK vs GT के बीच होगा फाइनल मुकाबला