GT vs MI : बारिश में धुला क्वालीफायर-2 मैच तो कौन सी पहुंचेगी फाइनल में ? क्या है नियम

IPL 2023 : इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2023 gt vs mi qualifier match was canceled due to rain

ipl 2023 gt vs mi qualifier match was canceled due to rain( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023 : इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को खेला जाएगा. जहां हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा आमने-सामने आएंगे. मगर, क्या आपने सोचा है कि यदि इस मैच में बारिश होती है, तो क्या होगा? किस टीम को फायदा और किसे नुकसान होगा? तो आइए हम आपको बताते हैं कि यदि 26 मई को बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी...

Advertisment

बारिश की है संभावना?publive-image

IPL 2023 में कुछ मैचों में बारिश ने रुकावट डाली, लेकिन सिर्फ एक ही मैच था, जो रद्द हुआ. अब क्वालीफायर-2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 26 मई को शाम 7.30 बजे से मैच के दौरान बारिश की संभावना 16% है. हालांकि, मुश्किल ही है की बारिश इस गेम को खराब कर पाए, क्योंकि थोड़ी बहुत बारिश के चलते मैच थोड़ा डिले किया जा सकता है. अब चूंकि, बारिश के चांसेस काफी कम हैं, तो एक रोमांचक मैच की उम्मीद रहेगी. 

किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

यदि IPL के लीग मैचों में कोई भी मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलता है. मगर ये नियम प्लेऑफ पर लागू नहीं होता है. मगर, प्लेऑफ नियमों के अनुसार, क्वालीफायर राउंड के मैच रद्द होने पर लीग टेबल में अधिक प्वॉइंट्स वाली टीम को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, मतलब जिस टीम के पास अधिक अंक होंगे, वो फाइनल में पहुंच जाएगी. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : फाइनल मैच नहीं खेलेंगे MS Dhoni ? ये है बड़ी वजह

सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी GT

प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो 14 लीग मैचों में से 10 जीतकर 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर रही थी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची थी. ऐसे में यदि बारिश आती है, तो GT की टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी और 28 मई को CSK का सामना करेगी. 

Source : Sports Desk

IPL Rules ipl-news-in-hindi ipl-updates GT vs MI mumbai-indians Qualifier 2 Rohit Sharma hardik pandya ipl-2023 Gujarat Titans ipl updates in hindi
      
Advertisment