/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/34-2023-05-07t104143083-96.jpg)
ipl 2023 gt vs lsg match update in hindi kl rahul ( Photo Credit : News Nation Team )
GT vs RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज गुजरात और लखनऊ के बीच महामुकाबला खेला जाना है. लीग अब उस फेज में जा पहुंची है, जहां से हर एक मुकाबला जीतना जरुरी हो गया है. गुजरात की टीम आईपीएल के इस सीजन अच्छा खेल दिखाकर नंबर एक की पोजिशन पर काबिज है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम के लिए प्लेऑफ की जंग आसान हो गई है. लखनऊ की बात करें तो टीम भले ही तीसरे नंबर पर पर है पर राहुल की कमी टीम को खलेगी ही. पांड्या किस तरह से कप्तानी कर पाते हैं, ये लखनऊ की जीत और हार तय करेगी. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से बल्लेबाज धूम मचा पाते हैं.
1. शुभमन गिल
गुजरात के लिए इस समय बल्लेबाजी भी चल रही है. साथ में गेंदबाजी भी. बल्लेबाज शुभमन गिल की बात करें तो ये शानदार बल्लेबाज टीम के लिए कमाल का काम कर रहा है. टीम के लिए आज भी गुजरात के मैदान पर शुभमन गिल का बल्ला धमाल मचा सकता है.
2. क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल तो नहीं किया है पर अब यहां से अपना जलवा बिखेरना होगा. राहुल नहीं हैं तो क्विंटन डी कॉक के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ओपनिंग अगर अच्छी हो जाती है तो टीम के लिए जीतना आसान हो जाएगा.
3. दीपक हुड्डा
लिस्ट में तीसरा नाम है दीपक हुड्डा का. दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2023 में कमाल का काम टीम के लिए किया था. पर आईपीएल के इस सीजन में कहीं ना कहीं पीछे रह गए हैं. टीम के लिए अब दीपक हुड्डा को आगे आना ही होगा.
गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 में आज गुजरात और लखनऊ के बीच मैच
- राहुल की चोट केबाद लखनऊ के सामने है समस्या
- गुजरात की टीम कर रही है कमाल