ms dhoni on his retirement i have 8-9 month why should take headache( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 MS Dhoni On Retirement : आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के बाद चेपॉक के स्टेडियम में जोरों-शोरों से जश्न मनाया गया, क्योंकि CSK अब 5वीं ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. वहीं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर यकीनन CSK फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
रिटायरमेंट पर बोले MS Dhoni
The Chennai Super Kings Captain - MS Dhoni answers 𝗧𝗛𝗔𝗧 question again 😉#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPLpic.twitter.com/drlIpcg5Q5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है की IPL 2023 MS Dhoni का आखिरी सीजन है. इसके बाद माही संन्यास ले लेंगे. हालांकि, अब तक माही ने आधिकारिक रूप से ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. मगर, बीती रात चेन्नई को फाइनल में पहुंचाने के बाद माही ने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया. माही ने कहा,
''मुझे नहीं पता कि मैं अगले सीजन में खेलूंगा या नहीं खेलूंगा. अभी इसपर फैसला करने के लिए 8-9 महीने का वक्त है, तो अभी से ये सिरदर्द क्यों पालना. मैं CSK के लिए हमेशा अवेलेवल रहूंगा, फिर चाहे वो एक खिलाड़ी के तौर पर हो या फिर किसी और रोल में हो.''
ये भी पढ़ें : IPL 2023 :Final में पहुंची CSK, तो जीवा और साक्षी ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
CSK को ट्रॉफी जिताकर जाएंगे माही
जब से ये चर्चा शुरू हुई है कि MS Dhoni इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं. तभी से हर कोई बस यही चाहता है की माही को खिताबी जीत के साथ विदाई मिले. वहीं धोनी की टीम चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब ये टीम ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है.
बताते चलें, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 14 सीजन में हिस्सा लिया है. जहां, उन्होंने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, वहीं ये 10वीं बार है, जब टीम फाइनल में पहुंची है. इसी के साथ माही की टीम इतिहास में सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाली टीम बन गई है.