GT vs CSK : गुजरात जीत सकती है कल का फाइनल, क्योंकि..

GT Power in IPL 2023 Final: कल के मुकाबले में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 gt is going to win ipl 2023 final match vs csk

ipl 2023 gt is going to win ipl 2023 final match vs csk( Photo Credit : Twitter)

GT Power in IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल कल चेन्नई और गुजरात के बीच में खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं मुकाबला कड़ा होगा. क्योंकि दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. गुजरात की बात करें तो टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल पहुंची है. टीम के खिलाड़ी जानदार खेल दिखा रहे हैं. उम्मीद करते हैं कल वही खिलाड़ी टीम की नैया पार लगाएंगे. आपको बताते हैं उन तीन ताकतों के बारे में जो गुजरात टीम के लिए फाइनल में जीत दिला कर, एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी दिलाएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें : टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सामने आया रोहित का बयान, बताई हार की असली वजह

सबसे पहले बात करते हैं कप्तान की. गुजरात की जब भी ताकत की बात होती है हार्दिक का नाम हमेशा ऊपर आता है. वह आए क्यों भी ना क्योंकि इस खिलाड़ी ने टीम को जीत के लिए तैयार किया है. उम्मीद करते हैं कल के मुकाबले में भी हार्दिक शानदार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

दूसरी बात करते हैं शुभमन गिल की. शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. टीम को हर एक मोड़ पर अपने बल्ले से मदद की है. उसका नतीजा ये हुआ है कि टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई है. कल एक बार फिर से गुजरात की टीमशुभमन गिल के ऊपर डिपेंड जरूर होगी.

ये भी पढ़ें : Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास

वहीं गेंदबाजी में टीम को शमी और राशिद खान ने काफी हद तक संभाला है. हालांकि इस सीजन मोहित की गेंदबाजी उस तरीके कि नहीं रही है जिस तरीके का यह गेंदबाज कमाल करता हुआ आया था. पर फिर भी अहम मौके पर विकेट टीम को जरूर दिलाए हैं. उम्मीद करते हैं कि शमी, राशिद खान, मोहित शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे.

csk vs gt ipl 2023 final probable lineup ipl 2023 csk vs gt ipl 2023 final gt vs csk playing 11 ipl-2023
      
Advertisment