logo-image

IPL 2023: RCB की बढ़ी टेंशन, पूरी तरह फिट नहीं हैं ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल 2023 से हो सकते हैं बाहर

पिछले साल नवंबर 2022 में ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे. वह अपने एक दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी के सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे जिसके बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया गया था. इसके बाद मैक्सवेल करीब 6 महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे. हालांकि वह अब

Updated on: 25 Mar 2023, 08:27 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होगा. आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन 15 सालों के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले आरसीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अभी पूरी तरह फिट नहीं है. मैक्सवेल ने खुद अपनी फिटनेस का अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में महीने लग जाएंगे. 

बता दें कि पिछले साल नवंबर में ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे. वह अपने एक दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी के सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे जिसके बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया गया था. इसके बाद मैक्सवेल करीब 6 महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे. हालांकि वह अब आईपीएल 2023 को लेकर आरसीबी के टीम से जुड़ गए हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया जो बेंगलुरु के लिए झटका साबित हो सकता है.

पूरी तरह ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में मैक्सवेल ने बताया, 'पैर ठीक है. मुझे 100 परसेंट ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे. उम्मीद है कि यह (पैर) टूर्नामेंट में के लिए अच्छा हो और भी अपना काम करेगा. स्टार बल्लेबाज ने आगे बताते हुए कहा, 'आखिरकार कुछ साल बाद वापसी कर रहा हूं. यह काफी रोमांचक है और मैं अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.' 

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा थे. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वह प्लेइंग 11 में शामिल हुए थे. इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर डाले और 7 रन लुटाए थे.