logo-image

IPL 2023: आईपीएल में भारतीय ही दें कोचिंग, विदेशी कोच पर भड़का यह दिग्गज खिलाड़ी

पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, 'भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हुई है कि भारतीयों ने अब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया है.

Updated on: 27 Nov 2022, 02:21 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल को लेकर एक बड़ी इच्छा जताई है. उन्होंने कहा है कि वह आईपीएल में बड़ा बदलाव देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने यह भी कहा है कि वह आईपीएल में बदलाव देखना चाहते हैं कि भारतीय ही भारतीय टीम और आईपीएल की फ्रेंचाइजियों टीमों को कोचिंग दे. 

गौतम गंभीर ने इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स के मौके पर कहा, 'आईपीएल एक सबसे अच्छी चीज है जो भारतीय क्रिकेट के साथ हुई है. मैं इसे अपने सेंस में के साथ कह सकता हूं. आईपीएल जब शुरू हुआ इसके बाद इसकी काफी आलोचना हुई है. हर बार जब भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा नहीं करती है, तो आईपीएल को दोष दिया जाता है. जो उचित नहीं है. अगर हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो खिलाड़ियों को दोष दो, प्रदर्शन को दोष दो, लेकिन आईपीएल पर उंगली उठाना अनुचित है.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले साल करोड़ों में बिके थे ये प्लेयर्स, आईपीएल 2023 में नहीं मिलेगा बेस प्राइज!

पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, 'भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हुई है कि भारतीयों ने अब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया है. मेरा पूरा विश्वास है कि (एक) भारतीय को भारतीय टीम का कोच होना चाहिए. ये सभी विदेशी कोच, जिन्हें हमने बहुत महत्व दिया, यहां पैसे कमाने आते हैं और फिर वो गायब हो जाते हैं. खेल में भावनाएं महत्वपूर्ण होती हैं. भारतीय क्रिकेट के बारे में वही लोग भावुक हो सकते हैं जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.'

लखनऊ टीम के मेंटर गंभीर ने कहा, 'मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर हूं. एक चीज जो मैं बदलना चाहता हूं वह यह है कि मैं सभी भारतीय कोचों को IPL में देखना चाहता हूं. क्योंकि किसी भी भारतीय कोच को बिग बैश या किसी अन्य विदेशी लीग में मौका नहीं मिलता है. भारत क्रिकेट में एक महाशक्ति है, लेकिन हमारे कोचों को कहीं मौका नहीं मिलता. सभी विदेशी यहां आते हैं और टॉप नौकरियां प्राप्त करते हैं. हम अन्य लीगों की तुलना में अधिक लोकतांत्रिक और लचीले हैं. हमें अपने लोगों को अधिक अवसर देने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RR के प्लेयर ने धोनी के लिए कह दी बड़ी बात, सुनकर झूम उठेंगे माही के फैंस